
बॉलीवुड फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की अचानक OTT रिलीज के फैसले ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बवाल खड़ा कर दिया है। थिएटर पार्टनर पीवीआर आईनॉक्स इस फैसले से इतना नाराज हुआ कि उसने सीधे बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया। 60 करोड़ के नुकसान का हवाला देते हुए यह दावा किया गया है कि फिल्म के निर्माताओं ने थिएटर रिलीज का एग्रीमेंट तोड़कर विश्वासघात किया है। मामला सिर्फ एग्रीमेंट का नहीं, बल्कि नेशनल सेंटीमेंट्स और बिजनेस एथिक्स से भी जुड़ता दिख रहा है।
60 करोड़ का दावा, बॉम्बे हाईकोर्ट में केस
मैडॉक फिल्म्स ने भारत-पाकिस्तान के मौजूदा तनाव का हवाला देते हुए ‘भूल चूक माफ’ को थियेटर में रिलीज करने की बजाय सीधे OTT पर लाने का फैसला किया था। इसके खिलाफ पीवीआर आईनॉक्स ने बॉम्बे हाईकोर्ट में 60 करोड़ रुपए का मुकदमा दायर कर दिया। पीवीआर ने OTT रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है और मैडॉक पर थिएटर एग्रीमेंट तोड़ने का आरोप लगाया है।
एडवांस बुकिंग के बावजूद फिल्म अचानक पोस्टपोन
फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि दो दिन पहले ही फिल्म के OTT पर रिलीज की खबर आई थी। बावजूद इसके, मैडॉक ने फिल्म की एडवांस बुकिंग खुली रखी थी और मल्टीप्लेक्स में शो लिस्टिंग भी जारी थी।
आईनॉक्स, पीवीआर और सिनेपोलिस जैसे थिएटरों ने सिर्फ 4 हजार टिकटें बेची थीं, जिससे ओपनिंग दो-तीन करोड़ की ही रहने की संभावना थी। आखिर में अचानक पोस्टपोन कर फिल्म को सीधे OTT पर डालने का फैसला किया गया, जिससे थिएटर चेन नाराज हो गईं।
मैडॉक पर भरोसा तोड़ा, मॉक ड्रिल का बहाना
सुमित कडेल ने कहा कि फिल्म की एडवांस बुकिंग, स्क्रीनिंग और प्रमोशन सबकुछ नॉर्मल तरीके से चल रहा था, फिर अचानक फिल्म को OTT पर लाने का फैसला बताता है कि इरादा कुछ और था। उन्होंने आरोप लगाया कि मैडॉक सिर्फ अपने ट्रैक रिकॉर्ड को बचाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि उनकी पिछली फिल्में ‘स्काई फोर्स’ और ‘छावा’ फ्लॉप रही थीं।
राष्ट्रीय भावना का गलत इस्तेमाल?
कडेल ने कहा कि अगर राष्ट्रीय भावना इतनी ही महत्वपूर्ण थी, तो 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद प्रमोशन बंद कर देना चाहिए था। लेकिन फिल्म की कास्ट लगातार इंटरव्यू दे रही थी और डांस कर रही थी। इससे साफ है कि OTT रिलीज का फैसला सिर्फ एडवांस बुकिंग और रिस्पॉन्स देखकर लिया गया।
9 मई को रिलीज होनी थी फिल्म
राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर ‘भूल चूक माफ’ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन मैडॉक ने 8 मई की रात अचानक इसे OTT पर रिलीज करने की घोषणा कर दी। पीवीआर आईनॉक्स का आरोप है कि यह पूरी तरह थिएटर एग्रीमेंट का उल्लंघन है और अब यह मामला 9 मई से हाईकोर्ट में है।