
अमृतसर। पंजाब में सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अमृतसर की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) और एक केंद्रीय एजेंसी ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन में नवांशहर जिले के जंगलों से भारी मात्रा में आतंकी हार्डवेयर बरामद किया है। बरामदगी में दो रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG), दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), पांच हैंड ग्रेनेड और एक वायरलेस कम्युनिकेशन सेट शामिल है।
जंगल में छिपाकर रखी गई थी आतंकी सामग्री
पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि, यह आतंकी हार्डवेयर नवांशहर जिले के तिब्बा नंगल-कुलार रोड के पास बने जंगल में छिपाकर रखा गया था। शुरूआती जांच में सामने आया है कि, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और उससे जुड़े आतंकी संगठनों ने पंजाब में अपने स्लीपर सेल को दोबारा सक्रिय करने की साजिश रची थी।
पाकिस्तानी साजिश को नाकाम करने में बड़ी कामयाबी
DGP ने बताया कि, यह बरामदगी आतंकी साजिश के तहत छिपाकर रखी गई थी ताकि भविष्य में किसी बड़े हमले को अंजाम दिया जा सके। पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों के लिए यह एक बड़ी सफलता है। पुलिस ने अमृतसर में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
गुरदासपुर में पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार
सोमवार को गुरदासपुर के ठाकरपुर इलाके में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से BSF ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक के पास पाकिस्तानी आईडी कार्ड मिला है। युवक ने दावा किया कि वह गलती से भारतीय सीमा में घुस आया है। हालांकि, किसी आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
अमृतसर से ISI के दो जासूस गिरफ्तार
दो दिन पहले अमृतसर पुलिस ने दो पाक जासूसों को गिरफ्तार किया था जो ISI को भारत की सैन्य गतिविधियों और एयरफोर्स से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां भेज रहे थे। आरोपियों के पास से मोबाइल, सिम कार्ड, और संदिग्ध दस्तावेज भी मिले। ये लोग अमृतसर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू के जरिए ISI से संपर्क में थे। एक तस्वीर के बदले इन्हें 5 से 10 हजार रुपए मिलते थे।
बठिंडा से जासूसी के शक में मोची गिरफ्तार
बीते हफ्ते बठिंडा कैंट से एक मोची को जासूसी के शक में पकड़ा गया। 26 वर्षीय सुनील कुमार के मोबाइल से पाकिस्तान की एक लड़की से संदिग्ध चैटिंग मिली है, जिसे हनीट्रैप का हिस्सा माना जा रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 52 के तहत मामला दर्ज किया है।
पंजाब को दहलाने की थी साजिश
इन सारी घटनाओं से यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान की ISI एक बार फिर पंजाब को आतंक की आग में झोंकने की साजिश रच रही है। लेकिन राज्य और केंद्रीय एजेंसियों की सतर्कता ने इस साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है। DGP गौरव यादव ने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में पंजाब पुलिस पूरी ताकत से जुटी हुई है।