
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जगदंबा रेस्टोरेंट में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अविनाश बालू धन्वे के रूप में हुई है। वह अपने तीन दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में बैठा था, तभी पीछे से आए हमलावरों ने उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद तलवार से भी उस पर वार किए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 8 हमलावरों की पहचान कर ली है।
प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था अविनाश
यह मर्डर पुणे शहर से लगभग 140 किमी दूर पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर जगदंबा रेस्तरां में हुई। 34 साल का अविनाश बालू धन्वे प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। इंदापुर के रेस्तरां में सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि मृतक अविनाश और तीन अन्य लोग एक टेबल पर बैठे हुए हैं। वहीं, बगल में दो बच्चों समेत चार लोगों का एक परिवार दूसरी टेबल पर खाना खाते दिखाई दे रहे हैं।
पूणे : #सोलापुर हाईवे पर रेस्टोरेंट में #प्रॉपर्टी_डीलर की गोली मारकर #हत्या, फिर धारदार हथियारों से भी किया हमला। दो गैंग के बीच पुराने विवाद के चलते किया गया #मर्डर, पुलिस ने जांच के लिए पांच टीमों का किया गठन। LIVE वीडियो आया सामने, देखें VIDEO || @PuneCityPolice #Pune… pic.twitter.com/Xn2GaPlECx
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 17, 2024
गोली मारने के बाद, तलवार से किया वार
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि दो शख्स रेस्टोरेंट में एंट्री करते हैं। उनमें से एक प्लास्टिक बैग पकड़े हुए अंदर आता है और उसमें से बंदूक निकालकर अविनाश के सिर में गोली मार देता है। उस वक्त अविनाश फोन पर बात कर रहा होता है। हमलावरों का टारगेट अविनाश ही था। उन्होंने किसी और पर हमला नहीं किया। गोली मारने के बाद कुछ लोग तुरंत रेस्टोरेंट में दौड़ते हुए आए और उनमें से एक ने अविनाश पर तलवार से हमला कर दिया। इसके बाद अविनाश फर्श पर गिर जाता है। जैसे ही अविनाश पूरी तरह से बेसुध हो जाता है, हमलावर भाग जाते हैं।
हत्याकांड की जांच के लिए 5 टीमों का गठन
पुलिस ने हत्याकांड की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया है। पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी पंकज देशमुख ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, अविनाश धन्वे नाम के प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों प्रतिद्वंद्वी के बीच पूर्व दुश्मनी है। हमलावरों में हमने आठ लोगों की पहचान कर ली है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें – Mahadev App Case : चुनाव से पहले महादेव ऐप मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल पर FIR दर्ज, EOW ने दर्ज किया मामला