ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : शराब दुकान के विरोध में प्रदर्शन तेज, सड़क पर महिलाओं ने किया सुंदरकांड, स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

भोपाल। अवधपुरी स्थित ऋषिपुरम तिराहे और सेमरा साईंराम कॉलोनी में शराब दुकान खोलने के खिलाफ विरोध बढ़ता जा रहा है। बुधवार सुबह से सुंदरकांड का पाठ शुरू कर दिया गया, ताकि शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सके। स्थानीय रहवासी इस कदम का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि वर्तमान में शराब दुकान स्कूल, धार्मिक स्थल और आवासीय क्षेत्र के पास स्थित है, जिससे रोजाना बच्चों, महिलाओं और अन्य नागरिकों को परेशानी हो रही है।

दुकान को शिफ्ट करने की मांग

रहवासी इलाके के लोग खासकर महिलाएं और बच्चे शराब दुकान के पास होने के कारण परेशान हैं। बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर रैली निकाली और प्रदर्शन किया।  जो इस प्रदर्शन का हिस्सा थे उन्होनें बताया कि शराब दुकान स्टेशन रोड स्थित सांई राम कॉलोनी सेमरा गेट मुख्य मार्ग पर है, जो एक धार्मिक स्थल और स्कूल के नजदीक है। उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले हजारों लोग रोज परेशान होते हैं और इसलिए हम इस दुकान को अन्य जगह पर शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं।

जनसुनवाई में भी की थी शिकायत

सेमरा साईंराम कॉलोनी के निवासियों ने तीन बार जनसुनवाई में शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। महिलाओं ने शिकायत की थी कि शराबी लोग यहां गंदी हरकतें करते हैं, जिससे बच्चों और महिलाओं को दिक्कत होती है। उनकी मांग है कि अगर दुकान जल्द शिफ्ट नहीं होती, तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे।

सड़क पर किया सुंदरकांड का पाठ

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सुंदरकांड का पाठ गुरुवार तक जारी रहेगा। अगर तब तक शराब दुकान शिफ्ट नहीं होती, तो प्रदर्शन और उग्र हो सकता है। उनका कहना है कि अब तक की चुप्पी और आश्वासनों से थक चुके लोग अब एकजुट होकर आंदोलन को तेज करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

अवधपुरी के ऋषिपुरम में भी प्रदर्शन जारी

अवधपुरी के ऋषिपुरम तिराहे पर भी शराब दुकान के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। यहां के निवासियों ने 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ किया था और कलेक्टर से भी मुलाकात की थी। वे अब भी धरने पर बैठे हैं और उनका कहना है कि जब तक शराब दुकान शिफ्ट नहीं हो जाती वे यहां से नहीं हटेंगे।

ये भी पढ़ें- आसाराम की तबीयत बिगड़ी, सुरक्षा के बीच जोधपुर सेंट्रल जेल से भेजा अस्पताल, इलाज जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button