छात्राओं से गंदी बात करने वाले प्रिंसिपल पर एफआईआर, बच्चों ने विरोध में थाने तक रैली निकाली
छात्राओं का आरोप- ड्रेस नहीं पहने होने पर प्रिंसिपल ने कहा, कल से बिना कपड़ों के ही आ जाना
Publish Date: 5 Sep 2021, 4:29 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में शिक्षक दिवस पर बच्चों ने एक प्रिंसिपल की शर्मनाक करतूत पर जमकर हंगामा किया। बच्चों ने थाने तक रैली निकाली और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। बच्चों का कहना था कि शनिवार को कुछ छात्राएं बिना ड्रेस में सरकारी स्कूल आई थीं। यह देखकर प्रिंसिपल भड़क गए और इतना तक कह दिया कि कल से बिना कपड़ों के आ जाना। तुम ही लड़कों को बिगाड़ रही हो। जिस तरह से अलग-अलग ड्रेस में आती हो, यह लड़कों को आकर्षित करने के लिए किया जाता है। मुझे कोई मतलब नहीं। चाहो तो बगैर कपड़ों के आ जाओ। प्राचार्य ने जल्दी शादी करने की भी सलाह दे डाली। मामला माचलपुर के हायर सेकेंडरी स्कूल का है।
प्राचार्य की भड़ास पर छात्राओं में नाराजगी फैल गई। छुट्टी के बाद वे एक साथ थाने पहुंच गईं। पुलिस ने आरोपी प्राचार्य राधेश्याम मालवीय पर पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली। मामले में आरोपी प्राचार्य का कहना था कि मैंने सिर्फ इतना कहा कि स्कूल ड्रेस में नहीं आ सकती हो तो कल से स्कूल मत आना। मेरा काम है- बच्चों को अनुशासन सिखाना। जिस तरह से शिकायत की जा रही है, वैसे शब्द मैंने उपयोग ही नहीं किए।
पैरेंट्स पहुंचे तो आरोपों से मुकरे प्रिंसिपल
बताया गया कि 11वीं और 12वीं की छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर नहीं पहुंचीं थीं। इस पर प्रिंसिपल राधेश्याम मालवीय ने टोकते हुए कहा कि यूनिफॉर्म पहनकर आएं। छात्राओं ने कहा कि यूनिफॉर्म सिल नहीं पाई है। इस पर प्रिंसिपल भड़क गए। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पैरेंट्स स्कूल पहुंच गए। उन्होंने प्रिंसिपल से बात की तो वे अपने बयान से मुकर गए।
आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई
राजगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बिसोरिया ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जानकारी तलब की गई है। आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ माचलपुर थाने में केस भी दर्ज हो गया है। उन्हें सस्पेंड कर दिया है। विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।