Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
भोपाल। राजधानी भोपाल के नर्मदा रेलवे क्लब ऑडिटोरियम, हबीबगंज में शनिवार को प्रधानमंत्री रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पश्चिम-मध्य रेलवे भोपाल मंडल द्वारा विभिन्न विभागों में चयनित 261 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए। इनमें से 201 उम्मीदवार रेलवे विभाग और 60 अन्य केंद्रीय विभागों (जैसे बैंकिंग, सीआईएसएफ, डाक विभाग, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आदि) से जुड़े हुए हैं।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 51000 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। उन्होंने सरकारी सेवा में कदम रखने वाले इन युवाओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि “सरकारी सेवा केवल नौकरी नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम है।” उन्होंने युवाओं से देश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नियुक्त अभ्यर्थियों को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना से काम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार मेला युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर करने वाला एक प्रभावशाली और सार्थक कदम है।
इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा और भगवानदास सबनानी सहित कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। रेलवे की ओर से मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक रश्मि दिवाकर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह ने जानकारी दी कि प्रारंभिक 30 नियुक्ति-पत्र मुख्य अतिथि शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदान किए गए, जबकि शेष नियुक्ति-पत्र विभागीय अधिकारियों और विशिष्ट अतिथियों द्वारा वितरित किए गए।