
स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल रविवार को देश के सबसे बड़े स्टेडियम ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ में होगा। इस मैच में भारतीय टीम 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इस महामुकाबले को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री से लेकर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और कई VIP शामिल होंगे।
इस रोमांचक मैच को ओर भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए BCCI ने कई सारी तैयारियां की हैं। क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में दर्शकों को कभी भी ऐसा कुछ भी देखने का मौका नहीं मिला है। क्रिकेट की ओपनिंग सेरेमनी से लेकर क्लोजिंग तक, बल्कि क्रिकेट के दौरान और बीच में भी कई सारे प्रोग्राम रखे गए हैं…
9 एयरक्राफ्ट आसमान में दिखाएंगे रोमांचकारी करतब
मैच से पहले भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक टीम सूर्य किरण स्टेडियम के ऊपर एयर शो का प्रदर्शन करेगी। यह कार्यक्रम टॉस के ठीक बाद दोपहर 1:35 बजे शुरू होगा। एयर शो 15 मिनट तक चलेगा और 1:50 मिनट पर यह समाप्त हो जाएगा। सूर्यकिरण की हॉक विमानों की टीम 9 एयरक्राफ्ट के साथ आसमान में रोमांचकारी करतब दिखाएगी। फाइनल मैच पहले से शुक्रवार और शनिवार को सूर्य किरण टीम ने एयर शो की रिहर्सल की। इस एयर शो को देखने के लिए स्टेडियम में लाखों की संख्या में दर्शक मौजूद रहेंगे। देखें वीडियो…
World Cup Final 2023 : #अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में #भारत और #ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच से पहले इंडियन एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम दिखाएगी हवाई करतब, आज हुई एयर शो की रिहर्सल, देखें VIDEO#TeamIndia #PeoplesUpdate #INDvsAUS #AUSvsIND @IAF_MCC #WorldcupFinal pic.twitter.com/LGqmAZDkCm
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 17, 2023
मैच के रोमांच में गायक कलाकारों का तड़का
मैच के दौरान पहली पारी में जब ड्रिंक्स ब्रेक होगा तब सिंगर आदित्य गढ़वी अपनी सुरीली आवाज से स्टेडियम का माहौल बनाएंगे। इसके बाद मैच की पहली इनिंग खत्म होने के बाद कई मशहूर सिंगर प्रीतम चक्रवर्ती, जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, आकाश सिंह और तुषार जोशी भी परफॉर्म करेंगे। इसके बाद दूसरी पारी में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान लेजर और लाइट शो का आयोजन भी रखा गया है।
पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कैप्टन्स को मिलेगा स्पेशल ब्लेजर
BCCI ने 1975 से लेकर 2019 तक के सभी टीमों के विश्व कप विजेता कप्तानों को इनवाइट किया है। इस दौरान उन्हें एक स्पेशल ब्लेजर भी दिया जाएगा। इसमें वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्लाइव लॉयड (1975 और 1979), इंडिया के दादा यानी कपिल देव (1983), ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (1987), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ (1999), रिकी पोंटिंग (2003 और 2007), कैप्टन कूल महेंद्र धोनी (2011), ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क (2015), इंग्लैंड के इयोन मोर्गन (2019) को आमंत्रित किया गया है।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि श्रीलंका के 1996 विश्व कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा और पाकिस्तान के 1992 विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान को इनवाइट किया गया है या नहीं। इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के साबरमती रिवरफ्रंट क्रूज पर एक साथ डिनर करने और अटल फुट ओवर ब्रिज का भी दौरा करने की संभावना है।

दोनों देशों के प्रधानमंत्री पहुंचेंगे अहमदाबाद
इस मेगा मुकाबले को देखने के लिए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह, ऑस्ट्रेलियन पीएम एंथनी अल्बनीज और डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स मौजूद रहेंगे। वहीं देश के दो बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतक अदाणी में पहुंचेंगे।

आसमान में लिखा जाएगा विजेता का नाम
विश्व कप के इतिहास में यह पहली बार होगा जब विजेता टीम का नाम खुले आसमान में लिखा जाएगा। अहमदाबाद के आसमान पर 1200 से अधिक ड्रोन के जरिए विश्व चैंपियन टीम का नाम ट्रॉफी के साथ लिखा जाएगा। विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपे जाने के बाद पूरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिवाली जैसा माहौल नजर आएगा। आकर्षक आतिशबाजी से पूरा स्टेडियम जगमगा उठेगा।
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन
- पहला मैच : 8 अक्टूबर को भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया।
- दूसरा मैच : 11 अक्टूबर को भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया।
- तीसरा मैच : 14 अक्टूबर को भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।
- चौथा मैच : 19 अक्टूबर को भारत ने पुणे में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया।
- पांचवां मैच : 22 अक्टूबर को भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया।
- छठा मैच : 29 अक्टूबर को भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया।
- सातवां मैच : 2 नवंबर को भारत ने मुंबई में श्रीलंका को 302 रनों से हराया।
- आठवां मैच : 5 नवंबर को भारत ने कोलकाता में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया।
- नौवां मैच : 12 नवंबर को भारत ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रन से हराया।
- सेमीफाइनल : 15 नवंबर को भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया।
- सेमीफाइनल : 19 को भारत vs ऑस्ट्रेलिया मुकाबला अहमदाबाद में*
(इनपुट- विवेक राठौर)