महाकुंभ में पीएम मोदी, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और अमित शाह होंगे शामिल, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी, जानिए कौन कब पहुंचेगा
Publish Date: 21 Jan 2025, 2:21 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
महाकुंभनगर। यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-दुनिया से तमाम बड़े नेता और हस्तियां पहुंच रही हैं और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। 13 जनवरी से अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है। वहीं 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 5 को पीएम नरेंद्र मोदी और 10 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में आएंगी।
पीएम त्रिवेणी में करेंगे अमृत स्नान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में शिरकत कर सकते हैं। अपने एक दिवसीय दौरे में पीएम मोदी के त्रिवेणी में अमृत स्नान के अलावा कई कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है। अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पीएम मोदी 5 फरवरी प्रयागराज में महाकुंभ मेले में शामिल होंगे। इस दौरान, उनके कई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की समीक्षा और कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है।
अमित शाह 27 जनवरी को पहुंचेंगे
प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह 27 जनवरी को महाकुंभ में शिरकत करेंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 1 फरवरी को पवित्र डुबकी लगाएंगे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को महाकुंभ में शामिल होंगी।
22 जनवरी को होगी योगी कैबिनेट
सूत्रों के अनुसार 22 जनवरी को योगी मंत्रिमंडल की बैठक महाकुंभनगर में आयोजित होगी। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भी कुंभ के दौरान मंत्रिमंडल की बैठक त्रिवेणी की रेती पर बने पांडाल में आयोजित की गई थी।
9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर आज 15.97 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। यूपी सरकार के अनुसार 13 जनवरी से अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है।
वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More