
प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज के सरायममरेज क्षेत्र में सोमवार को टैंकर की टक्कर से बाइक सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 बच्चे भी हैं। टैंकर ने बाइक में टक्कर मारी। बाइक सवार लोग टैंकर के टायर में फंसकर करीब 50 मीटर तक घसीटते रहे। परिवार शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा था। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
सड़क पर बिखरे शव
पुलिस के अनुसार, सरायममरेज क्षेत्र के सोरो पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में विकास (25), सुम्मरी (60), पत्नी जनता (34), दिवाना (7), लक्ष्मी (8 माह) की मौत हो गई। सभी मृतक जौनपुर जिले के थाना मीरगंज क्षेत्र के चौकी खुर्द इलाके के रहने वाले थे। हादसा इतना भीषण था कि किसी के पैर कट गए तो किसी का हाथ दूर जा गिरा।
टैंकर चालक को लिया हिरासत में
मृतक किसी शादी में शिरकत करने के बाद एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे कि जौनपुर की तरफ से आ रहे टैंकर ने सभी को रौंद दिया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेने के बाद चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है।
ये भी पढ़ें- UP में ARO परीक्षा का पेपर भोपाल से हुआ था लीक, प्रिंटिंग प्रेस कर्मचारी सुनील रघुवंशी समेत 6 आरोपी गिरफ्तार