Shivani Gupta
16 Sep 2025
राजकोट। प्रतिका रावल (89) और तेजल हसबनिस (नाबाद 53) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में आयरलैंड की महिला टीम को 93 गेंदे शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं। आयरलैंड के 239 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। 10 ओवर में फ्रैया सार्जेंट ने स्मृति मंधाना को (41रन) आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद हरलीन देओल (20) और जेमिमाह रॉड्रिग्स (9) रन बनाकर आउट हुई। 34वें ओवर में एमी मग्वायर ने प्रतिका रावल को पवेलियन भेज दिया। प्रतिका ने 96 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्का लगाते हुए (89) रन बनाए। तेजल हसबनिस 46 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रही। ऋचा घोष ने (नाबाद 8) रन बनाए। भारत ने 34.3 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाकर 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया।