
एंटरटेनमेंट डेस्क। पूनम पांडे की मौत की खबर की गुत्थी सुलझ गई है। एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर किया है। पूनम ने अपने वीडियो में कहा- मैं जिंदा हूं… सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि, एक्ट्रेस ने कैंसर अवेयरनेस फैलाने के लिए यह पब्लिसिटी स्टंट किया था। बता दें कि, 2 फरवरी की सुबह पूनम पांडे की मौत की खबर आई थी। उनकी मैनेजमेंट टीम ने इस बात का ऐलान किया था, साथ ही उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इसको लेकर पोस्ट शेयर किया गया था। मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताई गई थी।
जिंदा हैं पूनम पांडे
इंस्टाग्राम पर पूनम पांडे ने अपना वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पूनम पूरी तरह स्वस्थ दिखाई दे रही हैं। जारी वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं जिंदा हूं… सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है।
वीडियो में पूनम ने दी सर्वाइकल कैंसर की जानकारी
पूनम ने वीडियो में आगे कहा- दुर्भाग्य से मैं उन हजारों महिलाओं के लिए ये नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़कर अपनी जान गंवाई है। वो इसके बारे में कुछ नहीं कर पाईं, क्योंकि उन्हें इस बारे में कुछ पता ही नहीं था। मैं आपको यहां बताना चाहती हूं कि किसी दूसरे कैंसर के बदले सर्वाइकल कैंसर को हराना मुमकिन है। आपको बस अपने टेस्ट करवाने हैं और एचपीवी वैक्सीन लगवानी है।
#DeathToCervicalCancer को ख्तम करने की कोशिश
पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उसके साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- “मैं आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बात साझा करने के लिए बाध्य महसूस कर रही हूं, मैं जिंदा हूं… मैं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित नहीं हूं।
पूनम पांडे ने आगे लिखा- “क्या किया जा सकता है जब कोई इस कैंसर से पीड़ित हो। इसके बारे में गहराई से जानने के लिए मेरी बायो में दिए गए लिंक पर क्लिक करें। आइए, मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी प्रभाव को खत्म करें। इसी के साथ #DeathToCervicalCancer को ख्तम करने की कोशिश करते हैं।
पूनम के सोशल मीडिया पर आई थी मौत की खबर
पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिन पहले (2 फरवरी) को एक पोस्ट शेयर किया गया था। उस पोस्ट में लिखा था कि यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया। लेकिन, अब ये सारा ड्रामा खत्म हो गया है। पूनम पांडे जिंदा हैं… उन्होंने सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए अपनी मौत की झूठी अफवाह फैलाई थी।
यूजर्स बोले – पब्लिसिटी स्टंट
पूनम पांडे का लाइव वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। जिस वजह से उन्होंने ये सब किया, इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सभी उनके इस कदम की आलोचना करते हुए इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा – अभी तक का सबसे बुरा पब्लिसिटी स्टंट।
दूसरे ने लिखा – ये क्या व्यवहार है पूनम ?
एक यूजर ने पूनम को अरेस्ट करने की मांग को लेकर लिखा – अब पब्लिसिटी के लिए मौत का नाटक भी होगा। आपको तो अरेस्ट कर लेना चाहिए। तो किसी ने उन्हें सोशल मीडिया पर अनफॉलो करने की मांग की।