
ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आई है, जहां उसने सड़क किनारे खड़ी एक कार को तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। यह घटना शिंदे की छावनी रोड पर बुधवार दोपहर को हुई, जिसका वीडियो अब सामने आया है। पुलिसकर्मी की कार ने खड़ी कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हैरान करने वाली बात यह है कि हादसे के बाद पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गया।
CCTV फुटेज आया सामने
घटना के समय पीड़ित कार मालिक पास की एक दुकान में गया हुआ था। जब वह वापस आया, तो उसने अपनी कार को क्षतिग्रस्त हालत में पाया। आसपास की दुकानों के CCTV कैमरों में पुलिसकर्मी को न सिर्फ टक्कर मारते हुए देखा गया, बल्कि वह आगे जाकर अपनी कार की जांच भी करता हुआ नजर आया। पीड़ित कार मालिक ने CCTV फुटेज के साथ इंदरगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
सीएसपी ने कही कार्रवाई की बात
पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपी पुलिसकर्मी की तलाश शुरू कर दी है। इंदरगंज थाना सर्किल के सीएसपी रॉबिन जैन ने इस घटना की जानकारी दी और बताया कि मामले की जांच चल रही है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- सगाई और प्री-वेडिंग के बाद पसंद नही आया दुल्हा, दुल्हन ने रची मंगेतर को मारने की साजिश, 5 आरोपी गिरफ्तार