इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : आरोपियों के मकानों की नपती के लिए ढोल ताशे के साथ पुलिस और निगम की टीम पहुंची, देखें VIDEO

उज्जैन। चाकूबाजी के आरोपियों को सबक सिखाने के लिए गुरुवार को पुलिस और नगर निगम की टीम ढोल ताशे के साथ उनके मकानों की नपती करने पहुंची। अतिक्रमण मिलने पर मकान तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

तीन युवकों ने किया था जानलेवा हमला

बता दें कि 2 दिन पहले नानाखेड़ा क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने गए एक युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर तीन युवकों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। नानाखेड़ा पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ‌ प्राणघातक हमले का मामला दर्ज किया था। घटना के बाद से आरोपी फरार है। इन आरोपियों को सबक सिखाने के लिए पुलिस इनके मकान तोड़ने की तैयारी में है।

ढोल ताशे बजाकर कराई मुनादी

इसी के चलते आज नीलगंगा पुलिस ने नगर निगम की टीम को साथ लेकर राजीव रत्न नगर कॉलोनी में दो बदमाशों के मकान की नपती कराई। इसके पहले ढोल ताशे बजाकर मुनादी भी कराई गई। नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि नगर निगम की टीम आज दो बदमाशों के मकानों की नपती करने पहुंची थी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

(इनपुट- संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें- VIDEO : उज्जैन में किसान के यहां लाखों की चोरी, नकदी और जेवर ले भागे बदमाश; घर की खिड़की तोड़कर दिया वारदात को अंजाम

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button