ताजा खबरराष्ट्रीय

Modi 3.0 : कल लगातार तीसरी बार PM पद की शपथ लेंगे मोदी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम; इन्हें मिल सकती है कैबिनेट में जगह

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी 9 जून 2024 को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ NDA के 14 सहयोगी दलों के 18 सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। 3 दर्जन से अधिक सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मोदी शाम करीब 7.15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

कौन-कौन ले सकता है शपथ

मोदी के साथ NDA के 14 सहयोगी दलों के 18 सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इनमें 7 कैबिनेट और बाकी 11 स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। माना जा रहा है 3 दर्जन से अधिक सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। TDP और JDU से 2-2 और शिवसेना से एक कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं। इसके अलावा NCP, LJP और JDS के कोटे से कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं।

मोदी 3.0 के कैबिनेट के लिए इन नामों की चर्चा

मोदी 3.0 के कैबिनेट को लेकर कई नेताओं के नाम आगे चल रहे हैं। जिन नामों की चर्चा है, वो इस प्रकार हैं-

नाम पार्टी
पीयूष गोयल बीजेपी
नारायण राणे बीजेपी
नितिन गडकरी बीजेपी
संदीपान भूमरे   शिवसेना शिंदे गुट
प्रताप राव जाधव शिवसेना शिंदे गुट
प्रफुल्ल पटेल या सुनील तटकरे एनसीपी अजित पवार गुट
जी किशन रेड्डी बीजेपी तेलंगाना
बंदी संजय बीजेपी तेलंगाना
एटाला राजेंद्र बीजेपी तेलंगाना
डी के अरुणा बीजेपी तेलंगाना
डॉ के लक्ष्मण बीजेपी तेलंगाना
राम मोहन नायडू टीडीपी आंध्र प्रदेश
हरीश टीडीपी आंध्र प्रदेश
चंद्रशेखर टीडीपी आंध्र प्रदेश
पुरंदेश्वरी बीजेपी आंध्र प्रदेश
रमेश बीजेपी आंध्र प्रदेश
बाला शौरी जनसेना पार्टी
सुरेश गोपी बीजेपी केरल
वी. मुरलीधरन बीजेपी केरल
राजीव चंद्रशेखर बीजेपी केरल
एल मुरगन बीजेपी तमिलनाडु
के अन्नमलाई बीजेपी तमिलनाडु
एच. डी. कुमारस्वामी जेडीएस कर्नाटक
प्रह्लाद जोशी बीजेपी कर्नाटक
बसवराज बोम्मई बीजेपी कर्नाटक
जगदीश शेट्टार बीजेपी कर्नाटक
शोभा करंदलाजे बीजेपी कर्नाटक
डॉ. सी. एन. मंजूनाथ बीजेपी कर्नाटक

मोदी को 7 जून को चुना गया NDA का नेता

इससे पहले शुक्रवार 7 जून को लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी को NDA का नेता चुना गया। पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे NDA संसदीय दल की बैठक हुई। इसमें NDA के सभी 293 लोकसभा सांसदों, राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM की मौजूदगी में इस पर मुहर लगाई गई। दोपहर 3 बजे NDA ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को गठबंधन के नेताओं ने समर्थन का पत्र सौंपा। शाम 6 बजे मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले। राष्ट्रपति ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया। मोदी ने बैठक के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से उनके घर जाकर मुलाकात की।

शपथ ग्रहण समारोह में इन देशों को निमंत्रण

NDA के चुनाव जीतने के बाद से ही विदेशी नेताओं की ओर से नरेंद्र मोदी को बधाई देने का दौर जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को फोन करके पीएम मोदी को चुनाव जीतने पर बधाई दी थी। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन, रूस के राष्ट्रपति पुतिन और फ्रांस के राष्ट्रपति की तरफ से प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजा गया। नेपाल के पीएम प्रचंड ने भी फोन कर मोदी को बधाई दी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना ने भी बुधवार शाम मोदी को फोन करके चुनाव में जीत की बधाई दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई विदेशी मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे, नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड समेत मॉरीशस और भूटान के नेता शामिल शपथ ग्रहण समारोह में हो सकते हैं।

9 जून – सुपर संडे

9 जून को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनेगी। इतिहास में वे देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीते और देश के पीएम बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है। इसी दिन (9 जून) न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला जाएगा। फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इस सप्ताह का आखिरी दिन यानी कि रविवार बेहद ही रोमांचक साबित हो सकता है।

राष्ट्रपति को सौंपा था त्याग पत्र

नरेंद्र मोदी ने बुधवार (5 जून) को राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद मंत्रिपरिषद सहित अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया था। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए उनसे और मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया कि वह नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें।

पीएम मोदी के नाम होगा नया रिकॉर्ड

भाजपा को 240 सीटें मिलीं, जो बहुमत के आंकड़े से 32 सीट कम हैं। हालांकि, NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। पीएम मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते ही उनके नाम एक नया रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा। वे देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीते और देश के पीएम बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है।

2014 और 2019 में मिला था BJP को बहुमत

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 292 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत हासिल किया है। बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है, ऐसे में वो बहुमत के आंकड़े (272) से काफी पीछे रह गई है। हालांकि, NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। NDA में चंद्रबाबू की TDP 15 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें हासिल की हैं। 2014 के चुनाव में बीजेपी ने मोदी की अगुआई में 282 और 2019 चुनाव में 303 सीटें जीतकर अकेले दम पर बहुमत हासिल किया था।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोदी को दिया नई सरकार बनाने का न्योता, 9 जून को शपथ ग्रहण

संबंधित खबरें...

Back to top button