ताजा खबरराष्ट्रीय

PM Modi Nomination : पीएम मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से नामांकन किया दाखिल, मां गंगा का पूजन और काल भैरव से आशीर्वाद के बाद पहुंचे कलेक्ट्रेट

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया है। पीएम मोदी ने गंगा सप्तमी के अवसर पर दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा करने के बाद क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे। काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। कलेक्ट्रेट में पीएम ने गंगा सप्तमी के साथ ही पुष्य नक्षत्र में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा।

PM मोदी ने भरा नामांकन का पर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के समक्ष पीएम मोदी ने नामांकन का पर्चा भरा। पीएम मोदी के नामांकन के वक्त सीएम योगी उनके पीछे बैठे नजर आए। पीएम मोदी के नामांकन में NDA के 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और तमाम बड़े बीजेपी नेता शामिल हुए।

पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में करेंगे बैठक

पीएम मोदी नामांकन के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। इस दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारियों व जीत के लिए रणनीति बनाएंगे।

पीएम मोदी ने बाबा काल भैरव का लिया आशीर्वाद

पीएम ने काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। काल भैरव की पूजा- अर्चना कर पीएम मोदी नामांकन स्थल पहुंचे।

पीएम मोदी विशेष संयोग में कर रहे नामांकन

आज गंगा सप्तमी और नक्षत्र राज पुष्य का संयोग है। इसके साथ रवि योग ग्रहों की अच्छी स्थितियों का निर्माण कर रहा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी कार्य करने से अभिष्ट की सिद्धि होती है। पुष्य नक्षत्र में यदि किसी काम को किया जाए तो उसमें कार्य सिद्धि तय मानी जाती है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम इस विशेष संयोग में ही अपना नामांकन करेंगे।

दशाश्वमेध घाट से क्रूज से नमो घाट के लिए रवाना हुए पीएम

पीएम सुबह 9.30 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे। 6 पंडितों ने गंगा पूजन कराया। पीएम को देखने के लिए घाट पर समर्थकों की भीड़ लग गई। करीब 20 मिनट गंगा पूजन के बाद पीएम मोदी ने गंगा आरती की। सभी पंडितों को प्रणाम किया। समर्थकों को हाथ जोड़कर अभिवादन किया। दशाश्वमेध घाट से क्रूज पर सवार होकर पीएम नमो घाट के लिए रवाना हो गए हैं।

नमो घाट से पीएम मोदी काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव मंदिर जाएंगे। वहां दर्शन-पूजन करेंगे। यहां से कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

PM के नामांकन में शामिल होंगे 12 सीएम

भाजपा नेताओं के अनुसार, पीएम के नामांकन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा 12 मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के नायब सिंह सैनी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा शामिल होंगे। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्र बाबू नायडू भी वाराणसी में रहेंगे।

साथ में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी नामांकन में शामिल होंगे। एनडीए के प्रमुख घटक राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद आदि मौजूद रहेंगे।

नामांकन से पहले PM मोदी ने शेयर किया VIDEO

पीएम मोदी ने वाराणसी से नामांकन से पहले वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता!

PM मोदी का ऐसा रहेगा शेड्यूल

  • सुबह करीब 8:45 बजे वाराणसी के BLW गेस्ट हाउस से निकलेंगे।
  • सुबह 9:05 बजे पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे।
  • सुबह 9:10 से 9:15 तक पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन करेंगे।
  • सुबह 9:15 से 10 बजे तक पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट से क्रूज पर सवार होकर 3 इंटरव्यू देंगे।
  • सुबह 10 बजे नमो घाट पर पहुंचे क्रूज से पीएम मोदी प्रस्थान करेंगे और काल भैरव मंदिर के लिए सड़क मार्ग से जाएंगे।
  • सुबह 10:15 बजे काल भैरव मंदिर पहुंचकर पीएम मोदी 10:30 बजे तक पूजा-अर्चना करेंगे।
  • सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी काल भैरव मंदिर से निकलकर 11:45 बजे वाराणसी कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे।
  • पीएम मोदी 11:45 से 12 बजे के बीच में अपना नॉमिनेशन दाखिल करेंगे।
  • पीएम मोदी वाराणसी कलेक्ट्रेट से निकलकर 12:15 बजे सड़क मार्ग से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे।
  • दोपहर 12:15 बजे से 1 बजे दोपहर के बीच पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बैठक करेंगे।
  • दोपहर 1 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से निकलकर पीएम मोदी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 1:30 बजे सड़क मार्ग से पहुंचेंगे।
  • लगभग दोपहर पौने दो बजे पीएम मोदी वाराणसी से झारखंड के लिए प्रस्थान करेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button