ताजा खबरराष्ट्रीय

PM मोदी ने ‘विझिनजाम इंटरनेशनल डीप वाटर मल्टीपर्पज सी पोर्ट’ राष्ट्र को किया समर्पित, मंच पर केरल CM और थरूर मौजूद रहे

तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में बने विझिनजाम इंटरनेशनल डीप सी-वाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया, जिसका निर्माण 8,867 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से पूरा हुआ है। इस दौरान सीएम पिनाराई विजयन और अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी भी मौजूद रहे।

केरल सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत विकसित किया गया है।

मोदी के साथ मंच पर रहे केरल CM और थरूर

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में केरल के CM पिनराई विजयन और कांग्रेस नेता शशि थरूर के मंच पर होने पर कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा- मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि आप INDI गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं। शशि थरूर भी यहां बैठे हैं। आज का यह कार्यक्रम कई लोगों की नींद उड़ाने वाला है। जहां मैसेज जाना था चला गया।

अब देश का पैसा देश के काम आएगा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यहां दुनिया के बड़े मालवाहक जहाज आसानी से आ सकेंगे। अभी तक भारत का 75% ट्रांसशिपमेंट देश के बाहर के पोर्ट्स पर होता था इससे बहुत बड़ा नुकसान होता आया है। ये परिस्थिति अब बदलने जा रही है। अब देश का पैसा देश के काम आएगा। जो पैसा बाहर जाता था अब वो केरल और विझिनजम के लोगों के लिए नए अवसर लेकर आएगा।”

पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत सरकार ने राज्य सरकार के सहयोग से सागरमाला परियोजना के तहत पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है। पोर्ट कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया है। पीएम गतिशक्ति के तहत वॉटरवेज रेलवे, हाईवे और एयरवेज की इंटरकनेक्टिविटी को तेज गति से बेहतर बनाया जा रहा है। इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए जो रिफॉर्म किए गए हैं उससे पोर्ट और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भी निवेश बढ़ा है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “गुलामी से पहले हमारे भारत ने हजारों वर्ष की समृद्धि देखी है। एक समय में ग्लोबल जीडीपी में बड़ा हिस्सा भारत का हुआ करता था। उस समय हमारी समुद्री क्षमता हमें दूसरे देशों से अलग बनाती थी। केरल का इसमें बड़ा योगदान था।”

सीएम ने पहलगाम में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

विझिनजाम बंदरगाह के उद्घाटन समारोह के दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा, “मैं पिछले महीने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा बेरहमी से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देकर शुरुआत करना चाहता हूं। उनकी क्षति हमें राष्ट्र विरोधी और विभाजनकारी ताकतों से अपने देश की रक्षा करने के लिए एकजुट रहने की तत्काल आवश्यकता की याद दिलाती है।”

बंदरगाह से अंतरराष्ट्रीय व्यापार की उम्मीद

प्रधानमंत्री सुबह 10.15 बजे तिरुवनंतपुरम शहर से हेलीकॉप्टर द्वारा बंदरगाह क्षेत्र में पहुंचे और ‘हार्ड हैट’ पहनकर बंदरगाह केंद्र का चक्कर लगाया तथा यहां की सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद, सुबह 11.33 बजे उन्होंने केरल के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी और तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर की मौजूदगी में सुविधा के पहले चरण का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया।

तिरुवनंतपुरम जिले में स्थित इस बंदरगाह से अंतरराष्ट्रीय व्यापार और नौवहन के क्षेत्र में भारत की भूमिका बदलने की उम्मीद है। गहरे पानी के इस बंदरगाह को अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने विकसित किया गया है, जो भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह डेवलपर है और अडानी समूह का हिस्सा है। सफल परीक्षण के बाद बंदरगाह को पिछले वर्ष 4 दिसंबर को वाणिज्यिक ‘कमीशनिंग’ प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ था।

संबंधित खबरें...

Back to top button