पीएम मोदी के अलीगढ़ दौरे से पहले बढ़ा तनाव, बीजेपी नेता ने शौचालय में लगाई जिन्ना की तस्वीर
Publish Date: 13 Sep 2021, 2:47 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ दौरे पर रहेंगे। उनके इस दौरे से पहले ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगी पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर विवाद बढ़ गया है। रविवार शाम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एएमयू से मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर हटवाने के लिए प्रदर्शन किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने जिन्ना की तस्वीर शौचालय में लगा दी।
खून से लिखा था खत
भाजपा विष्णुपुरी मंडल के मीडिया प्रभारी शिवांग तिवारी रविवार देर रात गांधी पार्क बस स्टैंड स्थित शौचालय में युवकों के साथ पहुंचे और जिन्ना की तस्वीर गंदे स्थान पर लगा दी। तिवारी ने चेतावनी दी कि जब तक जिन्ना की तस्वीर यूनियन हॉल से नहीं हटाई जाती, इसी तरह विरोध करते रहेंगे। इससे पहले एएमयू छात्र संघ ऑफिस में लगी जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग को लेकर बीजेपी के विष्णुपरी मंडल के मीडिया प्रभारी शिवांग तिवारी ने पीएम मोदी को खून से खत लिखा था। खत लिखने के बाद उन्होंने उसको गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों को सौंप दिया था।