Aakash Waghmare
9 Nov 2025
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 सितंबर को देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन सूर्योदय के साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लागू हो जाएंगे। इसके साथ ही देश में जीएसटी बचत उत्सव भी शुरू हो जाएगा। पीएम मोदी ने इस अवसर पर जनता से अपील की कि वे वही सामान खरीदें, जिसे बनाने में देशवासियों का पसीना लगा हो।
पीएम मोदी ने कहा कि हर घर स्वदेशी का प्रतीक बने और हर दुकान स्वदेशी से सजाए। उन्होंने गर्व से कहा, "कहें, मैं स्वदेशी खरीदता हूं और बेचता हूं।" उन्होंने सभी राज्य सरकारों से अपील की कि वे स्वदेशी अभियान के साथ मैन्यूफैक्चरिंग को गति दें और निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार करें। मोदी ने कहा कि केवल केंद्र और राज्य मिलकर ही आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी और नियमों की सरलता से MSME को काफी लाभ होगा। उनकी बिक्री बढ़ेगी और टैक्स भी कम देना होगा। पीएम ने कहा कि देश की समृद्धि और विकसित भारत की दिशा में MSME की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने व्यापारियों और दुकानदारों को उत्साहित करते हुए कहा कि अब उन्हें जीएसटी बदलाव से ग्राहकों तक बेहतर सेवा पहुंचाने का मौका मिलेगा।
मोदी ने कहा कि जीएसटी कम होने से गरीबों के लिए घर बनाना, टीवी, फ्रिज, बाइक और स्कूटर जैसी वस्तुएं सस्ती होंगी। उन्होंने बताया कि पिछले 11 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं और न्यू मिडिल क्लास बनकर देश की विकास यात्रा में योगदान दे रहे हैं। इस साल सरकार ने मिडिल क्लास के लिए 12 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री की सुविधा दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब सिर्फ 5% और 18% ही जीएसटी रहेगी। रोजमर्रा और खाने-पीने की चीजें सस्ती होंगी। उन्होंने बताया कि पहले अलग-अलग टैक्स और चेकपोस्ट के जाल में कारोबार कठिन था, लेकिन जीएसटी लागू होने से एक शहर से दूसरे शहर माल भेजना आसान हो गया है। पीएम ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्स भारत की ग्रोथ स्टोरी को तेज करेंगे, निवेश को आकर्षक बनाएंगे और हर राज्य को विकास की दौड़ में बराबरी का भागीदार बनाएंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से देश आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि इस जीएसटी बचत उत्सव से देश के गरीब, मध्यम वर्ग, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार और व्यापारी सभी को फायदा मिलेगा।