ताजा खबरराष्ट्रीय

पीएम की समर्थकों से अपील, सोशल मीडिया से हटा लें ‘मोदी का परिवार’

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने समर्थकों से सोशल मीडिया प्रोफाइल से अब ‘मोदी का परिवार’ हटाने की अपील की है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि चुनाव प्रचार के दौरान पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली। भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है। पीएम की अपील के बाद मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत केंद्र के अनेक मंत्रियों ने अपने प्रोफाइल से ‘मोदी का परिवार’ हटा दिया।

हमारा बंधन अटूट

पीएम ने आगे लिखा कि हम सभी एक परिवार हैं, यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाए जाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद करना चाहूंगा और अनुरोध करूंगा कि अब आप अपने सोशल मीडिया प्रॉपर्टी से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें। भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट है। गौरतलब है कि राजद चीफ लालू प्रसाद यादव द्वारा मोदी के परिवार पर टिप्प्णी करने के बाद भाजपा नेताओं ने अपने नाम के आगे मोदी का परिवार जोड़ा था।

संबंधित खबरें...

Back to top button