
नेपाल की तारा एयर का 9NAET डबल इंजन विमान का सेना ने सुराग लगा लिया है। विमान के क्रैश होने की खबर सामने आ रही है। नेपाल सेना ने जानकारी दी है कि विमान हिमालय के मानापथी के निचले हिस्से में देखा गया है। वहीं, मुस्टांग के कोबान में विमान का मलबा मिला है। बता दें कि विमान में चार भारतीयों समेत 22 लोग सवार थे। हालांकि अभी विमान की स्थिति स्पष्ट नहीं है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में हो रही मुश्किल
नेपाल आर्मी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि प्लेन लम्चे नदी के किनारे क्रैश हुआ है। ये मुस्टांग जिले के मानापथी हिमाल क्षेत्र की नदी है।
नेपाली सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने कहा कि नेपाली सेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर की भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद ली जा रही है। लेकिन, खराब मौसम के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किल हो रही है।
कब टूटा था संपर्क ?
जानकारी के अनुसार, विमान ने 9.55 बजे उड़ान भरी थी, जिसके बाद सुबह करीब 10.35 बजे विमान से संपर्क टूट गया था। मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि, विमान को मुस्टांग जिले में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया था और फिर माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया था, जिसके बाद इसका संपर्क टूट गया।
विमान में किस देश से कितने नागरिक सवार?
इस यात्री विमान में 13 नेपाली, चार भारतीय, दो जर्मन और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। विमान के पायलट कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, को-पाइलट इतासा पोखरेल और एयर होस्टेस कास्मी थापा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरक्राफ्ट में सवार भारतीयों के नाम अशोक कुमार त्रिपाठी, धनुष त्रिपाठी, ऋतिका त्रिपाठी और वैभवी हैं।