Priyanshi Soni
4 Nov 2025
ढाका। बांग्लादेश के कुमिल्ला जिले के मुरादनगर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें 21 वर्षीय हिंदू युवती के साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया गया और पूरी घटना का वीडियो बना लिया गया। घटना के बाद से पूरे देश में आक्रोश फैल गया है और ढाका समेत कई शहरों में जोरदार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, आरोपी अली नामक युवक ने युवती के घर में जबरन घुसकर चाकू के बल पर उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान उसने पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया और पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
पीड़िता ने जब घर का दरवाजा खोलने से इनकार किया, तो आरोपी ने जबरन घुसकर उसके साथ मारपीट की और घटना को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की और उसकी पिटाई भी की, लेकिन वह मौका पाकर भागने में सफल रहा।
घटना सामने आने के बाद पूरे देश में जनआक्रोश देखने को मिला। खासकर अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए। ढाका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी बीती रात जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार से न्याय की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी और कठोर सजा की मांग की है।
आरोपी कथित रूप से BNP से जुड़ा
पीड़िता की शिकायत के अनुसार, मुख्य आरोपी अली का संबंध बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) से बताया जा रहा है। यह जानकारी सामने आने के बाद मामला और भी संवेदनशील हो गया है। फिलहाल इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन पर वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के आरोप लगे हैं।
पुलिस ने पीड़िता की 27 जून को दी गई लिखित शिकायत के आधार पर महिला एवं बाल उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। मुरादनगर पुलिस ने रविवार सुबह ढाका के सैदाबाद इलाके से मुख्य आरोपी फजोर अली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच की जा रही है।