Manisha Dhanwani
5 Nov 2025
दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2482 को पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग में मुश्किल का सामना करना पड़ा। पायलट को रनवे पर तय टचडाउन पॉइंट नहीं मिला, जिस कारण विमान ने रनवे को टच करने के बाद फिर उड़ान भर ली। इसके बाद फ्लाइट को हवा में चार बार चक्कर लगाने पड़े।
बताया गया कि विमान जब रनवे पर उतरा, तब उसका मुख्य लैंडिंग गियर रनवे को छू गया था, लेकिन वह तय जगह से आगे बढ़ गया। चूंकि आगे का रनवे सीमित था, पायलट ने तुरंत थ्रॉटल लगाकर विमान को फिर से हवा में उड़ा दिया। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी और सही साबित हुआ।
इस फ्लाइट में कुल 173 यात्री सवार थे। जब लैंडिंग के बाद विमान ने दोबारा उड़ान भरी, तो यात्रियों में घबराहट फैल गई। हालांकि, फ्लाइट क्रू ने समय पर अनाउंसमेंट कर सभी को शांत रहने और धैर्य रखने को कहा।
पटना एयरपोर्ट का रनवे देश के अन्य बड़े हवाईअड्डों की तुलना में छोटा है। यहां रनवे की लंबाई फिलहाल 2,072.64 मीटर है, जबकि इसे कम से कम 2,438 मीटर होना चाहिए। इसी वजह से लैंडिंग के दौरान दिक्कतें आती हैं। सरकार ने इस समस्या को दूर करने के लिए रनवे को बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया था। यह टर्मिनल लगभग 1200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। हालांकि, रनवे की समस्या अभी भी बनी हुई है, जो जल्द ही हल किए जाने की उम्मीद है।