Shivani Gupta
3 Nov 2025
Aakash Waghmare
2 Nov 2025
Priyanshi Soni
2 Nov 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दरभंगा पहुंचे। उन्होंने केवटी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, आरजेडी और सपा पर तीखा वार किया।
सभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा- इंडिया गठबंधन में तीन बंदर आ गए हैं – पप्पू, टप्पू और अप्पू। पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू सच देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता। उन्होंने विपक्षी नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये तीनों देश और बिहार के विकास में सबसे बड़ी बाधा हैं।
योगी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेशों में जाकर देश की छवि खराब करते हैं और भारत विरोधी बातें करते हैं। योगी ने कहा कि जो अपने देश की निंदा करे, वह जनता का भला नहीं कर सकता।
मुख्यमंत्री ने आरजेडी के शासनकाल को अराजक बताया। उन्होंने कहा- बिहार में आरजेडी सरकार के समय नरसंहार हुए थे, लेकिन अब राज्य में अराजकता या दंगा नहीं है। मिथिला की धरती अब शांत और सुरक्षित है।
योगी आदित्यनाथ ने जनता से एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा- बंटेगे नहीं तो कटेंगे नहीं, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। एनडीए की जीत ही बिहार की जीत है।
सीएम योगी ने कहा कि केवटी विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी मुरानी मोहन झा को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों और दंगाइयों को कभी भी पनपने न दें।
योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की कानून-व्यवस्था की मिसाल देते हुए कहा- उत्तर प्रदेश में पेशेवर अपराधियों के सीने पर बुलडोजर चलता है। बिहार में भी नीतिश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगी, तो विकास और सुरक्षा दोनों बढ़ेंगे।