Manisha Dhanwani
8 Nov 2025
People's Reporter
8 Nov 2025
People's Reporter
8 Nov 2025
कड़क सिंह मूवी का ट्रेलर इसकी कहानी का अंदाजा नहीं लगता कि आखिर फिल्म होने क्या वाला है। पंकज उर्फ एके श्रीवास्तव की एक एक्सीडेंट के में याददाश्त चली जाती है, अब बहुत से लोग आकर फिर उसे बताते हैं कि हम आपके रिश्तेदार हैं। कोई श्रीवास्तव को उनकी बेटी बताता है तो कोई भाई, कोई उसका बेटा बनता है तो कोई उसका बॉस बनता है तो कोई उसकी गर्लफ्रेंड ही बन जाती है। अब श्रीवास्तव को इन सब पर यकीन नहीं होता कि यह असली में हमारा परिवार है या फिर नहीं अब कड़क सिंह कैसे पता लगाता है कि यह हमारा परिवार है या फिर नहीं। फिल्म में एक घटना की 4-4 अलग-अलग कहानियां दिखाई देती है, जिसमें यह पहचान पाना मुश्किल है कि इन चारों कहानियां में से सच्चाई किसमें है और आखिर में एक बड़ा धमाका होता है और फिर सिस्टर पंकज से पूछती है आपको सब कुछ याद आ गया? बस इसी कहानी से पर्दा उठना बाकीं था और यहां ट्रेलर खत्म।
(इनपुट - विवेक राठौर)
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 : क्या वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एक्स हसबैंड के साथ शो में एंट्री लेंगी Rakhi Sawant ? जानें शो से जुड़ी अपकमिंग डिटेल्स