ताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

ओवैसी के बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा का तीखा पलटवार, कहा- ‘ये भारत है, पाकिस्तान नहीं’…! 

सीहोर | मशहूर कथावाचक और कुबेरेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित प्रदीप मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ‘भारत में जन्मा हर सनातनी शेर का बच्चा है और संघर्ष के लिए हमेशा तैयार है।’ दरअसल, एक जलसे के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने होली पर मस्जिदों को तिरपाल से ढकने के मुद्दे पर बयान दिया था, जिसपर विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने कहा ‘जो मुसलमान बुजदिल थे, वे पाकिस्तान चले गए। लेकिन हम यहां रहकर संघर्ष करेंगे।’ 

पंडित प्रदीप मिश्रा का पलटवार

ओवैसी के इस बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा कि ‘ओवैसी शायद भूल गए हैं कि वह भारत में रह रहे हैं, पाकिस्तान में नहीं। यहां उनकी ऐसी बातें सहन नहीं की जाएगी। जहां तक संघर्ष की बात है, तो हम भी इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।’

क्या है पूरा मामला 

हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, ‘आखिर अपने ही देश में मुसलमानों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार क्यों किया जा रहा है? कोई कहता है कि नमाज घर में पढ़ो, कोई कहता है कि मस्जिदों को तिरपाल से ढक दो।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘हम पाकिस्तान जाने वालों में से नहीं हैं, हम संघर्ष करेंगे और अपने अधिकारों की रक्षा करेंगे।’

राजनीतिक बयानबाजी तेज

ओवैसी के बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा की प्रतिक्रिया के बाद यह मुद्दा और गरमा गया है। मिश्रा ने कहा कि ‘भारत की भूमि पर सनातनी हमेशा संघर्ष के लिए तैयार रहेंगे।’ उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी बहस तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें- भोपाल: पिपलानी थाना क्षेत्र में एक गाय और बछड़े को काटने का मामला, नशे में युवक ने 4 गायों पर चलाया चाकू, 1 की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button