अंतर्राष्ट्रीय

Israel: यरुशलम के पूजा स्थल पर आतंकी हमला, फायरिंग में 7 की मौत; हमलावर भी मारा गया

 लोगयरुशलम, इजराइल। इजराइल के यरुशलम के नेवे याकोव में एक यहूदी पूजाघर में गोलीबारी हुई। अंधाधुंध फायरिंग 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताया है। पुलिस ने कहा कि हमलावर फिलिस्तीनी था और उसे मार दिया गया है। आधिकारिक बयान के अनुसार, यह घटना शुक्रवार रात 8:15 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई।

इजराइली हमले के जवाब में हुआ ये हमला

पुलिस का कहना है कि यह गोलीबारी एक ‘आतंकवादी हमला’ है। गाजा में हमास के प्रवक्ता हजेम कासिम ने कहा कि यह ऑपरेशन जेनिन में कब्जे का जवाब है। बता दें कि, यह हमला 26 जनवरी को फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में इजराइल की तरफ से किए गए हमले के बाद हुआ है। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 16 लोग घायल हुए थे।

पुलिस ने बंदूकधारी को किया ढेर

पुलिस का कहना है कि, 21 साल का हमलावर अलकाम खायरी कार से पूर्वी यरुशलम के उत्तरी हिस्से में एक यहूदी पूजा घर के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली इमारत के पास पहुंचा। प्रार्थना खत्म होते ही लोगों के बाहर आने पर उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावर को ढेर कर दिया। घायलों में 70 साल की एक महिला, 20 साल के एक युवक और 14 साल के एक लड़के की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। घायलों को हदासाह माउंट स्कोपस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यरूशलम में 2011 के बाद सबसे बड़ा हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये यरूशलम में 2011 के बाद हुआ सबसे खतरनाक आतंकी हमला है। 2011 में मिस्र के सिनाई पेनिनसुला के रास्ते फिलिस्तीनी आतंकी इजराइल में घुस गए थे और 8 इजराइलियों को मार दिया था। इससे पहले 2008 में मरकज हारव येशिवा में फिलिस्तीनी आतंकी ने 8 इजराइली छात्रों की हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें- नेतन्याहू ने भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्री को किया बर्खास्त, इजराइली सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उठाया कदम

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button