अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू ने भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्री को किया बर्खास्त, इजराइली सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उठाया कदम

यरुश्लम। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आपराधिक रिकॉर्ड वाले एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री को रविवार को बर्खास्त कर दिया। उन्होंने यह कदम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उठाया है। कार्यवाही की यह गाज गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री आर्येह डेरी पर गिरी है।

टैक्स घोटाले से जुड़ा है मामला

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते नेतन्याहू को आदेश दिया था कि वे वर्ष 2022 के टैक्स घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी डेरी को बर्खास्त करें। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से देश में बहस छिड़ गई है तथा राष्ट्रव्यापी आंदोलन खड़ा हो गया है। डेरी की बर्खास्तगी के अपने बयान में नेतन्याहू ने कहा है कि डेरी की कार्यप्रणाली अफसोसजनक एवं जनता की इच्छा के खिलाफ थी।

न्यायिक व्यवस्था पर नाराज है जनता

देश के लोग नेतन्याहू द्वारा न्यायिक प्रणाली में किए जाने वाले प्रस्तावित सुधारों का विरोध कर रहे हैं, वहीं नेतन्याहू का कहना है कि उनके द्वारा प्रस्तावित सुधार सरकार की विभिन्न शाखाओं के बीच संतुलन स्थापित करेंगे। वहीं आलोचकों का कहना है कि इन सुधारों से न्याययिक स्वतंत्रता कमजोर हो जाएगी।

एक माह के भीतर गठबंधन सरकार में आई दरार

इजराइल की धार्मिक-राष्ट्रवादी गठबंधन सरकार को बने अभी एक महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और सरकार में अभी से दरारें आना शुरू हो गई हैं। गठबंधन के प्रमुख सहयोगी दल ने वेस्ट बैंक में खड़ी की गई एक रिहायशी चौकी को गिराए जाने के विरोध में शुक्रवार को कैबिनेट का बहिष्कार किया था। नेतन्याहू की कंजर्वेटिव लिकुड पार्टी के एक सदस्य इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने इस चौकी को गिराने का आदेश दिया था, क्योंकि उसे बनाने की अनुमति नहीं ली गई थी। इस फैसले का धार्मिक जिओनिस्ट पार्टी ने विरोध किया था।

यह भी पढ़ें इजराइल में पीएम नेतन्याहू का विरोध, तेल अवीव की सड़कों पर एक लाख से ज्यादा लोगों का प्रदर्शन

संबंधित खबरें...

Back to top button