Aakash Waghmare
9 Nov 2025
Naresh Bhagoria
8 Nov 2025
Aakash Waghmare
8 Nov 2025
Aakash Waghmare
7 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में औपचारिक शिकायत दर्ज की है। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ पलटवार करते हुए विरोध दर्ज कराया है।
21 सितंबर को हुए मैच के दौरान हारिस रऊफ ने गेंदबाजी करते हुए आसमान की ओर विमान गिराने का इशारा किया। माना जा रहा है कि यह भारतीय सेना की हालिया कार्रवाई का मजाक उड़ाने जैसा था। वहीं साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी लगाने के बाद बैट को मशीनगन की तरह चलाकर “गन सेलिब्रेशन” किया।
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पर रऊफ ने अपशब्द भी कहे, जिनका जवाब दोनों बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से दिया। सोशल मीडिया पर इन इशारों और हरकतों की जमकर आलोचना हुई।

BCCI ने ICC को बताया कि रऊफ और फरहान के इशारे भड़काऊ और आपत्तिजनक थे। बोर्ड ने लिखा कि, अगर दोनों खिलाड़ी इन आरोपों से इनकार करते हैं, तो उन्हें ICC के एलीट पैनल रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होकर सुनवाई का सामना करना पड़ेगा। ICC इस मामले में आचार संहिता के तहत कार्रवाई कर सकती है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ भी ICC में शिकायत दर्ज कराई है। PCB का आरोप है कि, सूर्यकुमार ने 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद अपनी टीम की जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया, जो “राजनीतिक बयान” माना जा सकता है।

इस पूरे विवाद को और बढ़ावा पाकिस्तान के गृह मंत्री और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का वीडियो साझा किया, जिसमें गोल का जश्न विमान दुर्घटना जैसा दिखाया गया। BCCI और ICC ने इस पोस्ट पर नोटिस लिया है।
ICC अब इस मामले की सुनवाई करेगी और तय करेगी कि क्या रऊफ और फरहान के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाए। वहीं सूर्यकुमार के खिलाफ PCB की शिकायत भी ICC की जांच में शामिल होगी। दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैदान पर यह विवाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीर मोड़ ले चुका है।
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच तल्खी जारी है। अब देखना यह है कि ICC इस मामले में क्या रुख अपनाती है और फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी किस तरह मैदान पर उतरते हैं।