Aakash Waghmare
18 Oct 2025
Aakash Waghmare
16 Oct 2025
Shivani Gupta
16 Oct 2025
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि बीसीसीआई इस बात का लिखित सबूत दे कि भारत सरकार ने अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सुरक्षा कारणों से टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। साथ ही पीसीबी ने कहा कि पाकिस्तान टीम 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेगा। खबरों के अनुसार पीसीबी चाहता है कि मामला जल्दी से सुलझाया जाए क्योंकि टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च में होना है।
आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस 19 जुलाई को कोलंबो में होगी, जिसमें ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर चर्चा एजेंडे में नहीं है। इसके तहत भारतीय टीम अपने मैच यूएई में खेलेगी। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि अगर भारत सरकार ने अनुमति नहीं दी है तो उसे लिखित में देना होगा और बीसीसीआई को चाहिए कि आईसीसी को वह पत्र तत्काल दे।
उन्होंने कहा कि हम लगातार कह रहे हैं कि बीसीसीआई पांच छह महीने पहले टूर्नामेंट के लिए टीम के पाकिस्तान जाने के बारे में आईसीसी को लिखित में सूचित करे। बीसीसीआई हमेशा से कहता आया है कि पाकिस्तान में खेलने का फैसला सरकार का होगा और 2023 वनडे एशिया कप में भी भारत के मैच हाइब्रिड मॉडल पर श्रीलंका में खेले गए थे।
खबरों के भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ना आने पर पीसीबी एक्शन ले सकता है। अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती, तो पाकिस्तान भी 2026 के टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर सकता है। भारत और श्रीलंका को इस टूर्नामेंट की मेजबानी संयुक्त रूप से दी गई है।
पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम का मसौदा आईसीसी को सौंप दिया है, जिसमें भारत के सारे मैच, सेमीफाइनल और फाइनल लाहौर में होंगे। भारत और पाकिस्तान का मैच एक मार्च को होना है। टूर्नामेंट 19 फरवरी को कराची में शुरू होगा और फाइनल 9 मार्च को लाहौर में होगा। फाइनल मैच के लिए रिजर्व-डे रखा गया है। बता दें कि लाहौर में गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम है। स्टेडियम में लगभग 27 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। बीसीसीआई सू्त्रों की माने तो टीम पाकिस्तान नहीं जाने वाली और ऐसी दशा में आईसीसी प्रबंधन अतिरिक्त बजट आवंटन कर सकता है।