Aakash Waghmare
16 Oct 2025
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 93 रनों से जीत दर्ज की। लेकिन मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे, तभी पाकिस्तानी कमेंटेटर रमीज राजा और आमिर सोहेल को एशिया कप की घटना याद आ गई।
एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैच हुए थे- ग्रुप स्टेज, सुपर-4 और फाइनल में। तीनों मुकाबलों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। खास बात यह रही कि इन मैचों में भारतीय खिलाड़ियों, खासकर सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। भारतीय खिलाड़ियों के इस रवैये से पाकिस्तान के खिलाड़ी और फैन्स काफी नाराज हुए थे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे, तो आमिर सोहेल ने कहा कि देखकर अच्छा लगा कि दोनों टीमों ने हाथ मिलाया, आजकल यह चलन से बाहर होता जा रहा है।
इस पर रमीज राजा ने भी अपनी बात रखी और कहा- हाथ मिलाना एक शानदार परंपरा है। क्रिकेट सज्जनता और ईमानदारी का खेल है। साउथ अफ्रीका ने बहुत समझदारी दिखाई है।
एशिया कप खत्म हुए करीब 17 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान अब भी उस हार को नहीं भूल पा रहा है। तीनों मैचों में मिली हार ने न सिर्फ पाकिस्तान की टीम बल्कि उसके फैंस और पूर्व खिलाड़ियों को भी गहरा झटका दिया है। रमीज राजा और आमिर सोहेल की बातों से साफ झलकता है कि भारत ने मैदान पर ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के मनोबल पर भी जीत दर्ज की है।