अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बड़ा बयान, बोले- हम हर जांच के लिए तैयार, सिंधु के पानी पर समझौता नहीं

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी में परेड को संबोधित करते हुए पहलगाम हमले पर भारत के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान किसी भी तटस्थ और पारदर्शी जांच में हिस्सा लेने को तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत सिंधु नदी के पानी को रोकने या मोड़ने की कोशिश करता है, तो पाकिस्तान पूरी ताकत से जवाब देगा।

पाकिस्तान पर आरोप बंद हों- शरीफ

प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि भारत लगातार बिना किसी विश्वसनीय जांच या सबूत के पाकिस्तान पर झूठे आरोप लगा रहा है। शरीफ ने कहा कि दुनिया को गुमराह करने की यह कोशिश अब बंद होनी चाहिए। पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है और हर निष्पक्ष जांच का सामना करने के लिए तैयार है।

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान पर पहले भी हमलों के बाद आरोप लगाए जाते रहे हैं, लेकिन अब इसे पूरी तरह से रोका जाना चाहिए।

सिंधु जल समझौते को लेकर दी चेतावनी

शरीफ ने अपने संबोधन में सिंधु जल समझौते का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यदि भारत ने सिंधु नदी के पानी को मोड़ने या रोकने का प्रयास किया, तो पाकिस्तान पूरी ताकत से जवाब देगा। उन्होंने कहा, “यह हमारे 24 करोड़ नागरिकों के जीवन और अस्तित्व का सवाल है। हम हर कीमत पर अपने जल संसाधनों की सुरक्षा करेंगे।”

शांति की चाहत को कमजोरी न समझे भारत

प्रधानमंत्री शरीफ ने दोहराया कि पाकिस्तान शांति चाहता है, लेकिन इस इच्छा को कमजोरी नहीं माना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपनी संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सैनिक अपने देश की सुरक्षा के लिए हर बलिदान देने को तैयार हैं।

कश्मीर मुद्दे पर फिर दोहराई पुरानी बात

शरीफ ने अपने भाषण में कश्मीर का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना ने सही कहा था कि कश्मीर पाकिस्तान की गले की नस है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कई अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों के बावजूद कश्मीर मुद्दा आज भी अनसुलझा है और पाकिस्तान हमेशा कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन करेगा।

आतंकवाद के मुद्दे पर शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान खुद इस समस्या से बुरी तरह प्रभावित रहा है। उन्होंने कहा, “हमारे देश ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में 90 हजार से ज्यादा लोगों को खोया है और करीब 600 बिलियन डॉलर का आर्थिक नुकसान झेला है।” शरीफ ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान हमेशा आतंकवाद की निंदा करता आया है और आगे भी करता रहेगा।

अपने भाषण का समापन करते हुए प्रधानमंत्री शरीफ ने एक शेर पढ़ा, “खून-ए-दिल देकर निखारेंगे रुख-ए-गुलाब,

हमने गुलशन के तहफ्फुज की कसम खाई है।”

ये भी पढ़ें- भारत के कड़े फैसलों से तिलमिलाया पाकिस्तान, शिमला समझौता सहित सभी द्विपक्षीय समझौते स्थगित

संबंधित खबरें...

Back to top button