
अहमदाबाद। पाकिस्तान में भारतीय सेना की कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) को मिला है। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और स्टेडियम व आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू हो गया है।
पाकिस्तान से आया धमकी भरा ई-मेल
आईपीएल 2025 के चलते इन दिनों नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैचों की श्रृंखला जारी है। इसी बीच गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) को एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें लिखा था, “We will blast your stadium.” यह मेल पाकिस्तान JK नाम के अकाउंट से भेजा गया था। GCA ने तुरंत अहमदाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे और स्टेडियम परिसर की गहन जांच की।
पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान
ई-मेल के बाद से ही स्टेडियम और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। अहमदाबाद पुलिस के अनुसार, अभी तक स्टेडियम में किसी तरह का विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है, लेकिन एहतियातन पूरे परिसर को हाई-अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा बलों ने साफ किया है कि जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती, सभी आईपीएल मैचों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की जाएगी।
IPL मैचों को लेकर चिंताएं बढ़ीं, दो अहम मुकाबले यहीं
धमकी ऐसे समय पर आई है जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आने वाले दिनों में दो महत्वपूर्ण आईपीएल मुकाबले खेले जाने हैं।
- 14 मई को गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
- 18 मई को गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
यह स्टेडियम गुजरात टाइटंस का होमग्राउंड भी है और यहां हजारों दर्शकों की मौजूदगी की संभावना रहती है, ऐसे में किसी भी तरह की चूक को लेकर सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसकी दर्शक क्षमता 1 लाख 32 हजार से अधिक है। इससे पहले यह खिताब ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के पास था जिसकी दर्शक क्षमता 1 लाख है। इस स्टेडियम में न केवल क्रिकेट, बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए भी विशेष महत्व है।
धमकी ऐसे वक्त पर जब भारत-पाक तनाव चरम पर
भारत द्वारा पाकिस्तान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद यह धमकी सामने आई है। माना जा रहा है कि यह कदम आतंकवादियों द्वारा पलटवार या मानसिक दबाव बनाने की कोशिश हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी संभावित खतरे को गंभीरता से लिया जा रहा है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरा तंत्र सक्रिय है।