अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

पाकिस्तान में पैसेंजर ट्रेन हाईजैक, बलूच लिबरेशन आर्मी का दावा- 182 यात्रियों को बनाया बंधक, 11 सैनिक मारे गए

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को एक बड़ा हमला किया। BLA ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया और 182 यात्रियों को बंधक बना लिया। इस हमले में 11 सैनिकों की मौत हो गई है।

500 यात्रियों वाली ट्रेन पर हमला, ड्राइवर घायल

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के मुताबिक, इस ट्रेन में 500 लोग सवार थे। BLA के हमले में ट्रेन का ड्राइवर घायल हो गया, जिससे ट्रेन बीच रास्ते में ही रुक गई। इस घटना के बाद इलाके के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।

BLA की धमकी- बंधकों को मार देंगे

BLA ने चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई की गई, तो वे सभी 120 बंधकों को मार देंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई कत्ल-ए-आम होता है, तो इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना की होगी।

रेलवे ट्रैक को उड़ाकर किया हमला

BLA ने अपने बयान में कहा कि उनके लड़ाकों ने माशकाफ, धादर और बोलान में इस ऑपरेशन की योजना बनाई थी। हमलावरों ने पहले रेलवे ट्रैक को बम से उड़ा दिया, जिससे ट्रेन को रुकना पड़ा। इसके बाद उन्होंने ट्रेन पर हमला कर यात्रियों को बंधक बना लिया।

पाकिस्तान में बढ़ती अशांति

यह हमला पाकिस्तान के लिए एक बड़ी सुरक्षा चुनौती बन गया है। बलूच लिबरेशन आर्मी पहले भी कई बार पाकिस्तानी सेना और सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमले कर चुकी है। इस घटना से पाकिस्तान में अशांति और असुरक्षा का माहौल और गहरा गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button