
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर मंगलवार को एक बड़ा खुलासा हुआ है। इंटेलिजेंस एजेंसियों के मुताबिक इस हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान का पूर्व SSG (स्पेशल सर्विस ग्रुप) कमांडर हाशिम मूसा है। रिपोर्ट्स के अनुसार मूसा इस वक्त आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा है और उसी के इशारे पर उसे जम्मू-कश्मीर भेजा गया था ताकि गैर-स्थानीय नागरिकों और सुरक्षाबलों पर हमले कराए जा सकें।
पहले भी कई बड़े हमलों में रहा शामिल
हाशिम मूसा का नाम इससे पहले भी कश्मीर में हुए कई बड़े हमलों से जुड़ा है। अक्टूबर 2024 में गांदरबल के गगनगीर इलाके में हुए हमले में भी मूसा का हाथ था, जिसमें कई मजदूरों और एक स्थानीय डॉक्टर की जान गई थी। इसके अलावा बारामूला के बुटा पथरी इलाके में हुए हमले, जिसमें दो सैनिक और दो पोर्टर शहीद हुए थे, का भी मास्टरमाइंड मूसा ही था।
पाकिस्तानी सेना और आतंकी संगठनों की मिलीभगत उजागर
सूत्रों के अनुसार हाशिम मूसा को पाकिस्तान के SSG द्वारा विशेष ट्रेनिंग दी गई थी। इसके बाद उसे लश्कर-ए-तैयबा के हवाले कर दिया गया। मूसा को कश्मीर में दहशत फैलाने और सुरक्षाबलों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का जिम्मा सौंपा गया था। इस खुलासे ने एक बार फिर पाकिस्तान की सेना और आतंकी संगठनों के बीच गहरे संबंधों को उजागर कर दिया है।
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र
इस हमले के बाद देश में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह समय एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को सख्त संदेश देने का है।
पहलगाम हमले के दो नए वीडियो आए सामने
हमले से जुड़े दो नए वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में पर्यटक जिप लाइनिंग करते दिख रहे हैं और उसी दौरान अचानक फायरिंग शुरू हो जाती है। दूसरे वीडियो में आतंकी पर्यटकों पर गोली चलाते नजर आ रहे हैं, जबकि लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिख रहे हैं। इन वीडियोज ने हमले की भयावहता को और भी स्पष्ट कर दिया है।
डोडा में पर्यटकों ने दिया आतंकवाद को जवाब
हमले के बाद भी जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। भदरवाह जैसे टूरिस्ट स्पॉट पर लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। पर्यटकों ने साफ संदेश दिया कि कश्मीर हमारा था, है और रहेगा। आतंकवाद के डर से वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का भड़काऊ बयान
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में माना कि पाकिस्तान ने दशकों से आतंकवाद को बढ़ावा दिया है। उन्होंने दावा किया कि भारत पहलगाम हमले के बाद किसी भी वक्त सैन्य कार्रवाई कर सकता है, और पाकिस्तान की सेना इसके लिए तैयार है। इस बयान के बाद सीमाओं पर तनाव और बढ़ गया है। लगातार पांचवे दिन पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन भी किया गया है।
भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल किए बैन
भारत सरकार ने गृह मंत्रालय की सिफारिश पर पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को बैन कर दिया है। इनमें डॉन न्यूज, जियो न्यूज और एआरवाई जैसे बड़े चैनल शामिल हैं। इन चैनलों पर भारत और भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ झूठी और भड़काऊ खबरें फैलाने का आरोप है।
ISI की साजिश के संकेत
जांच एजेंसियों को इस हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की भूमिका के भी संकेत मिले हैं। सूत्रों के अनुसार, 15 कश्मीरी ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) से पूछताछ के दौरान मूसा के सेना से संबंधों का खुलासा हुआ है। इससे पहले हुए हमलों में भी ISI की भूमिका सामने आती रही है।
गागनगीर और बुटा पथरी हमलों में मूसा के साथ-साथ जुनैद अहमद भट और अरबाज मीर नाम के आतंकियों का भी हाथ था। इन्हें पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी। हालांकि, भारतीय सुरक्षा बलों ने नवंबर और दिसंबर 2024 में हुए ऑपरेशनों में इन दोनों आतंकियों को मार गिराया था।