ताजा खबरराष्ट्रीय

हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से गूंजा प्रयागराज, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जीत का साधु-संतों ने मनाया जश्न

भारत द्वारा पाकिस्तान और Pok में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। प्रयागराज में साधु-संतों ने आतिशबाजी कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का स्वागत किया। श्रृंगवेरपुर धाम में पीठाधीश्वर जगतगुरु शांडिल्य महाराज ने दीप जलाए और तिरंगा फहराकर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस निर्णायक कदम के लिए धन्यवाद दिया।

संत समाज सरकार के साथ

जगतगुरु शांडिल्य जी महाराज ने कहा कि पूरा संत समाज आतंकवाद के खिलाफ इस निर्णायक कार्रवाई में सरकार के साथ खड़ा है। उन्होंने इस स्ट्राइक को जन भावनाओं के अनुरूप बताते हुए कहा कि अब देशवासी गर्व से कह सकते हैं कि हमारी सरकार ने आतंकी हमले का माकूल जवाब दिया है।

9 आतंकी ठिकाने तबाह, सीमा पर गोलीबारी

भारतीय वायुसेना ने खुफिया एजेंसी रॉ के इनपुट पर पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डों को निशाना बनाया, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिजबुल मुजाहिदीन के 2 ठिकाने शामिल हैं। ये हमले बहावलपुर, मुरीदके और मुजफ्फराबाद जैसे आतंकी गढ़ों में किए गए।

इधर, पाकिस्तान ने रातभर नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी गोलाबारी की, जिससे जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में लोगों का पलायन शुरू हो गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button