
जम्मू। सीमा पार से पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की गई है। शुक्रवार शाम उरी सेक्टर से शुरू हुई यह गोलाबारी धीरे-धीरे पुंछ और कुपवाड़ा तक फैल गई। सेना के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने जानबूझकर नागरिक इलाकों को निशाना बनाया, जिससे सीमावर्ती गांवों में भय और दहशत का माहौल है। जम्मू एयरपोर्ट पर सायरन बजते ही अफरा-तफरी मच गई और लोग दुकानों को बंद कर सुरक्षित ठिकानों की ओर दौड़ पड़े।
पाकिस्तानी सेना ने उरी, पुंछ और कुपवाड़ा में बरसाए मोर्टार
उरी सेक्टर से शुक्रवार शाम को गोलाबारी की शुरुआत हुई और इसके बाद पुंछ और कुपवाड़ा में तोपों और मोर्टार से हमला किया गया। सेना के मुताबिक पाकिस्तान ने 10 से 12 राउंड की आर्टिलरी फायरिंग की, जिसमें दो गोलें पुंछ सेक्टर में LoC के पास गिरने की पुष्टि हुई है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन हालात बेहद तनावपूर्ण हैं।
जम्मू एयरपोर्ट पर सायरन, राजौरी में दुकानें बंद
जम्मू एयरपोर्ट पर सायरन बजने के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया। राजौरी जिले में सभी दुकानें एहतियातन बंद कर दी गई हैं और नागरिकों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों और सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सीमावर्ती गांवों में बंकर सक्रिय कर दिए गए हैं और लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।
24 एयरपोर्ट्स पर 15 मई तक बंद रहेंगी उड़ानें
भारत सरकार ने देश के 24 एयरपोर्ट्स पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स की आवाजाही को 15 मई तक सस्पेंड कर दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि यह फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर लिया गया है। बंद किए गए हवाई अड्डों में जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, भुज, जामनगर और राजकोट जैसे संवेदनशील क्षेत्र शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व सैनिकों से की मुलाकात
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सुरक्षा स्थिति को लेकर सशस्त्र बलों के पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इस अहम बैठक में पूर्व वायुसेना, थल सेना और नौसेना प्रमुख शामिल रहे। चर्चा में सीमा पर हालात, सैन्य तैयारियां और नागरिकों की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर गंभीर विमर्श हुआ।