
जबलपुर के सिहोरा इलाके में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने बेकरी की दुकान से एक किलो रसगुल्ला और दो गुटखे के पाउच चुरा लिए। चोरी की यह घटना 24 अप्रैल को हुई, लेकिन इसका खुलासा 4 दिन बाद दुकान के CCTV फुटेज देखने पर हुआ। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचा था चोर
घटना सिहोरा स्थित एक बेकरी शॉप की है। 24 अप्रैल को दो युवक स्कूटी पर सवार होकर दुकान पर पहुंचे। इनमें से एक युवक ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था, जबकि दूसरा दुकान के किनारे खड़ा हो गया। इस दौरान दुकानदार देवकरण दुकान के अंदर आराम कर रहा था। तभी चोर ने मौका पाकर काउंटर के पास रखा एक किलो रसगुल्ला का डिब्बा और गुटखा के दो पाउच चुरा लिए। चोरी के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए।
फुटेज देखकर हुआ चोरी का खुलासा
चार दिन बाद यानी 28 अप्रैल को जब देवकरण किसी और काम के चलते CCTV फुटेज देख रहा था, तभी उसने चोरी की पूरी वारदात कैमरे में कैद देखी। फुटेज में एक युवक दुकान से रसगुल्ला और गुटखा चुराते हुए साफ नजर आ रहा था। फुटेज के आधार पर जांच की गई तो चोर की पहचान सिहोरा निवासी आशुतोष ठाकुर के रूप में हुई।
165 रुपए की चोरी पर कानूनन मामला दर्ज
चोरी गए सामान की कुल कीमत 165 रुपए बताई गई है। जिसमें रसगुल्ला का डिब्बा 125 रुपए और गुटखा के दो पैकेट 40 रुपए के थे। दुकान संचालक ने CCTV फुटेज को सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपा और थाने में शिकायत दर्ज कराई। सिहोरा थाने में मौजूद ड्यूटी अफसर ने बिना देर किए FIR दर्ज कर ली।
नई कानूनी व्यवस्था के तहत कार्रवाई
मामले को लेकर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि नए कानून के तहत 5 हजार रुपए से कम की चोरी को असंज्ञेय माना जाता है। पूरी जांच कर कानूनी प्रावधान के तहत कार्रवाई करे।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update : प्रदेश में फिर बदला मौसम, 2 मई तक हल्की से तेज बारिश का अलर्ट, कुछ जिलों में रहेगी गर्मी