मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव में एक डेढ़ साल की मासूम दिव्यांशी 80 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिर गई है। बता दें कि बच्ची 15 फीट की गहराई में फंसी हुई है। पुलिस, प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है। पुलिस को मासूम के रोने की आवाजें सुनाई दे रही हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
[embed]https://twitter.com/psamachar1/status/1471486929040412675?t=kOX6oBJBCEsyfl2m92JfIA&s=19[/embed]
बोरवेल से आ रही रोने की आवाजें
परिजनों ने बताया कि बच्ची खेलते-खेलते घर से दूर निकल गई। जब परिवार के लोग बच्ची को ढूंढ रहे थे तो अचानक खेत में बने बोर के अंदर से दिव्यांशी की रोने की आवाज आने लगी। परिवार के लोगों ने पहले तो उसे बाहर निकालने का कोशिश की। जब उन्हें लगा कि वे अपने कोशिश में असफल हैं तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी।
[caption id="attachment_13061" align="aligncenter" width="532"]

बोरवेल से मासूम की रोने की आवाजें आ रही हैं।[/caption]
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बताया जा रहा है कि बच्ची के बोरवेल में गिरने की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, SDERF की टीम मौके पर पहुंच गया। इसके साथ ही तहसीलदार सुनीता सुहानी, नौगांव थाना प्रभारी दीपक यादव सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। रेस्क्यू टीम बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है।
[caption id="attachment_13062" align="aligncenter" width="605"]

मौके पर SDERF की टीम मौजूद है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।[/caption]
मासूम को सुरक्षित बाहर निकाल लेंगे : पुलिस
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि दिव्यांशी को जल्द से जल्द बोरवेल से बाहर निकाल लिया जाएगा। फिलहाल दिव्यांशी सुरक्षित है। उसके रोने की आवाज बोरवेल से बाहर तक सुनाई दे रही है।
मध्यप्रदेश से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें