मुंबई। एक्टर रणदीप हुड्डा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी अच्छी फैनफॉलोइंग है। हाल ही में वो फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को लेकर चर्चा में रहे। वहीं टोक्यो ओलिंपिक 2020 में गोल्ड जीतने वाले स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से जब उनके पसंदीदा एक्टर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने रणदीप हुड्डा का नाम लिया। एक्टर ने भी उनके इस जवाब पर रिएक्ट किया है।
कई फिल्में देखी
नीरज चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके फेवरेट एक्टर रणदीप हुड्डा हैं और उन्होंने उनकी कई फिल्में देखी हैं। उनको रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘लाल रंग’ काफी पसंद आई, खासकर उसका हरियाणवी डायलॉग। इसके अलावा नीरज ने रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘सरबजीत’ और ‘हाइवे’ भी देखी है। नीरज ने बताया कि वह इंग्लिश, पंजाबी और हिंदी संगीत सुनते हैं।
रणदीप का रिएक्शन
नीरज का यह वीडियो शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने फिल्म के डायलॉग के अंदाज में लिखा- ‘बाऊजी बाऊजी, हवा में परनाम बाऊजी, आजा कदे, तेरा जुकाम ठीक करावां।‘ वीडियो देखकर पता चल रहा है कि नीरज चोपड़ा को जुकाम है।
[embed]https://twitter.com/RandeepHooda/status/1428318213364850688?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1428318213364850688%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.peoplessamachar.in%2Farticle%2Fentertainment%2Folympic-gold-medalist-neeraj-chopra-admits-being-a-huge-fan-of-randeep-hooda%2F134200[/embed]
गोल्ड जीतने पर भी किया था ट्वीट
नीरज ने जब गोल्ड जीता था तब रणदीप हुड्डा ने एक ट्वीट किया था। उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- अगर आप नीरज नीरज नीरज बोलोगे तो आपको रजनी रजनी रजनी सुनाई पड़ेगा। अब आपको सीक्रेट पता है। रजनीकांत हर जगह हैं।
[embed]https://twitter.com/RandeepHooda/status/1424627109339619330?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1424627109339619330%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.peoplessamachar.in%2Farticle%2Fentertainment%2Folympic-gold-medalist-neeraj-chopra-admits-being-a-huge-fan-of-randeep-hooda%2F134200[/embed]
बायोपिक की चर्चा
नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने के बाद से ही उनकी बायोपिक पर चर्चाएं चल रही हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स अक्षय कुमार को परफेक्ट हीरो बताने लगे। अक्षय बायोपिक फिल्मों के साथ-साथ देशभक्ति से जुड़ी फिल्में कर चुके हैं। हालांकि जब नीरज चोपड़ा से उनकी बायोपिक पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी इसके लिए काफी वक्त है।