
Nora Fatehi। बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही भावुक हालत में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। इसके कुछ समय पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक दुखभरा मैसेज शेयर किया था – ‘इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिउन’, जिसे इस्लाम में किसी की मौत पर कहा जाता है। हालांकि, नोरा ने इस पोस्ट में यह साफ नहीं किया कि उन्होंने किस करीबी को खोया है।
एयरपोर्ट पर रोती नजर आईं नोरा
पोस्ट के कुछ घंटों बाद नोरा फतेही पूरे काले कपड़ों में मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं। वो बुरी तरह से रोती हुई दिखीं और बार-बार अपने आंसू पोंछती नजर आईं। उनके चेहरे के हाव-भाव और उनकी बॉडी लैंग्वेज से साफ था कि वो गहरे सदमे में हैं। उनकी टीम भी हड़बड़ी में नजर आई।
फैन को बॉडीगार्ड ने हटाया
जैसे ही नोरा एयरपोर्ट के गेट की ओर बढ़ीं, एक फैन उन्हें देखकर पास आ गया और सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा। तभी उनके बॉडीगार्ड ने तुरंत उस शख्स को पीछे धकेल दिया और गुस्से में चिल्ला पड़ा। यह पूरा वाकया कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
नोरा के इंस्टाग्राम पोस्ट और एयरपोर्ट की ये भावुक झलकियों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने किसी बहुत करीबी को खो दिया है और अब उसी की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए मुंबई से रवाना हुई हैं।
नोरा का वर्कफ्रंट
नोरा फतेही जल्द ही तमिल फिल्म कंचना 4 में नजर आएंगी। इसके अलावा वो कन्नड़ फिल्म KD – द डेविल से कन्नड़ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में वो नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ द रॉयल्स में भी दिखी थीं।