इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

बार-बार छत पर जाने की झंझट नहीं, रिमोट से कंट्रोल होगा वेंटिलेशन

इंदौर के वैष्णव पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने बनाया डक्ट कवर

प्रभा उपाध्याय-इंदौर। नेचुरल हवा और सूरज की रोशनी के लिए हर कोई अपनी छत पर बड़ा सा वेंटिलेशन बनवाता है, लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्या यह होती है उसे मैनेज करना। ठंड और गर्मी के दौरान तो इसे खुला रखा जा सकता है, लेकिन बारिश में यह समस्या बड़ी हो जाती है। बारिश में बार- बार छत पर जाकर उसे खोलना और बंद करना बड़ी चुनौती होती है। इसी समस्या को देखते हुए वैष्णव पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने एक ऐसा वेंटिलेशन बनाया है, जिसे घर के किसी भी कोने से रिमोट के माध्यम से खोला और बंद किया जा सकता है।

विद्यार्थियों ने एक ऐसा रिमोट कंट्रोल वेंटिलेशन डक्ट कवर बनाया है, जिसे सिर्फ एक क्लिक से हटाया जा सकता है। थर्ड ईयर के पांच विद्यार्थियों ने इस प्रोजेक्ट को तैयार किया है। प्रोजेक्ट हेड चित्रेश गुडसारिया ने बताया कि अलग मौसम के हिसाब से इसे उपयोग में लाया जा सकता है। मान लीजिए ठंड का मौसम है और इस समय हमें सूरज की रोशनी चाहिए और ठंडी हवा नहीं चाहिए तो इसमें एक्रेलिक शीट लगाई गई है, जिससे इसमें ठंडी हवा नहीं आएगी सिर्फ रोशनी आएगी।

आरएफ तकनीक का उपयोग

प्रोजेक्ट में लगे दुर्गेश बिरदे, हर्ष काले, कुणाल सिंह, जयप्रकाश सौराष्ट्रीय ने बताया कि कवर को बनाने के लिए आरएफ (रेडियो फ्रीक्वेंसी) टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। जिससे इसके सिग्नल दूर तक जाते हैं। आप यदि नीचे हैं और छत चौथी मंजिल पर भी है तो आसानी से घर के किसी भी कोने से चलाया जा सकता है। यह प्रोजेक्ट प्रो. एमके जैन के नेतत्व में 3 माह में तैयार किया है। विद्यार्थियों ने बताया कि यह शीट 25 बाय 27 इंच में बनाई गई है। इसे छत पर लगाते समय हल्का तिरछा रखा जाता है ताकि बारिश का पानी बाहर निकल जाए। इसकी कीमत 4265 रुपए है।

संबंधित खबरें...

Back to top button