ताजा खबरराष्ट्रीय

राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश कुमार की हरकत पर बवाल, राबड़ी-तेजस्वी समेत पूरा विपक्ष प्रोटेस्ट पर उतरा, बिहार विधानसभा में भारी हंगामा

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान बजते समय प्रधान सचिव दीपक कुमार को बार-बार टोकते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दीपक कुमार असहज दिखे और इशारों से सीएम को सावधान मुद्रा में खड़े रहने का संकेत भी दिया, लेकिन नीतीश कुमार लगातार उनसे बातचीत की कोशिश करते रहे।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, गुरुवार को पटना में सेपक टकरा वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई मंत्री और वरीय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भाग ले रहे थे। टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रगान का आयोजन हुआ, लेकिन राष्ट्रगान के दौरान ही नीतीश कुमार अचानक हंसने लगे। उनके इस अजीबोगरीब हरकत को देखकर लोग कह रहे हैं कि आखिर नीतीश को ये क्या हुआ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी अजीबोगरीब हरकत के लिए पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। इससे पहले भी नीतीश कुमार कई मौकों पर अजीबोगरीब हरकत करते हुए कैमरों में कैद हुए हैं।

विधानसभा में विपक्ष ने किया जोरदार प्रदर्शन

राष्ट्रगान के इस घटनाक्रम को लेकर विधानसभा में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ हंगामा किया। शुक्रवार को विपक्षी दलों ने सदन के अंदर और बाहर प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए। उनकी मांग थी कि नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया है, इसलिए उन्हें 140 करोड़ भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए। इसके अलावा, बीजेपी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।

राबड़ी देवी बोलीं – नीतीश का दिमाग खराब हो गया

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद नीतीश कुमार की आलोचनाओं की बाढ़ आ गई। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार से सदन में माफी मांगने की मांग की। विधानसभा के बजट सत्र में भी इस मुद्दे पर हंगामा हुआ, जिसके कारण पहली बार कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। विधान परिषद में पूर्व सीएम राबड़ी देवी और अन्य नेता धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार का दिमाग खराब हो गया है।” हालांकि, विधान परिषद के सभापति ने इस बयान को अनुचित बताया।

तेजस्वी यादव का तंज, कहा- कम से कम…

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार के इस व्यवहार की आलोचना की। उन्होंने लिखा- ‘कम से कम कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी। युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो अब प्रतिदिन अपमानित करते ही हैं। कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा कर उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का।’

सियासी हमले तेज, नीतीश को बताया अयोग्य

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रगान का सम्मान ही देश का सम्मान है और सभी को इसका पालन करना चाहिए। आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, “नीतीश कुमार अब सीएम की कुर्सी पर बैठने के योग्य नहीं हैं।”

सरकार की ओर से कोई सफाई नहीं

विवाद बढ़ने के बावजूद अब तक सरकार या नीतीश कुमार की ओर से कोई आधिकारिक सफाई नहीं आई है। हालांकि, यह मुद्दा राजनीतिक गलियारों में गरमा गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button