Manisha Dhanwani
13 Oct 2025
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी हत्याकांड में न्यायालय ने तीन लोगों—ससुर सतवीर, सास दया और जेठ रोहित को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया।
पुलिस ने निक्की की सास दया और पति विपिन को 24 अगस्त को गिरफ्तार किया, जबकि जेठ रोहित और ससुर सतवीर को 25 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में कुल चार आरोपी हैं। पति विपिन का इलाज अस्पताल में चल रहा है और ठीक होने पर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस से सभी आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने डीजीपी को पत्र लिखकर निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की मांग की। आयोग ने पीड़िता के परिवार और गवाहों की सुरक्षा की भी मांग की।
कासना थाने में 22 अगस्त को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, निक्की को कथित रूप से ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले किया गया। निक्की की बहन कंचन ने वीडियो बनाए, जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित ने निक्की को बालों से खींचकर आग में डाल दिया। गंभीर रूप से जली निक्की को दिल्ली के अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
निक्की के परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। पहले उसे गाड़ी, मोटरसाइकिल और गहने दिए गए थे, लेकिन ससुराल वालों ने बाद में 36 लाख रुपए नकद और एक लग्जरी कार की मांग रखी। पुलिस ने हत्या, गंभीर चोट पहुंचाने और आजीवन कारावास जैसे अपराधों के तहत मामला दर्ज किया है।