भोपालमध्य प्रदेश

MP में नाइट कर्फ्यू खत्म: सीएम शिवराज की अपील- होली-रंगपंचमी में लापरवाही न बरतें

भोपाल। मप्र में आज से नाइट कर्फ्यू भी हटा दिया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से भी कम हो गया है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने अपील की है कि होली-रंगपंचमी समेत सभी त्योहारों पर लोग सावधानी बरतें। मास्क जरूर पहनें।

ये भी पढ़ें: MP में कोरोना की सभी पाबंदियां खत्म: स्कूल-कॉलेज पूरी क्षमता से खुलेंगे, मेले से भी रोक हटी, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी

सीएम ने प्रदेशवासियों से की अपील

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी समस्त प्रदेशवासियों से अपील है कि मास्क पहनें और कोविड के नियम का पालन करते रहें। होली, रंगपंचमी और अन्य आगामी त्योहारों में लापरवाही न बरतें, समस्त सावधानियों का पालन करें, स्वस्थ रहें।

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामला: जेल विभाग की बैठक में नरोत्तम मिश्रा बोले- हॉटलाइन से जुड़ेंगे थाने, जांच समिति गठित

पहले हटाए थे कोरोना के प्रतिबंध

11 फरवरी को कोरोना के प्रदेश में समस्त प्रतिबंध हटाए गए थे। इसके तहत सामाजिक/ व्यावसायिक/ सांस्कृतिक/ राजनीतिक/ धार्मिक/ मनोरंजन/ खेलकूद आदि तथा मेले के आयोजन पूर्ण क्षमता करने की मंजूरी दी गई थी। वहीं समस्त स्कूल, कॉलेज और छात्रावास/हॉस्टल भी पूर्ण क्षमता खोलने के निर्देश दिए थे। वहीं विवाह आयोजन/अंतिम संस्कार के लिए संख्या का प्रतिबंध भी हटा दिया थ। सिर्फ नाइट कर्फ्यू जारी था जिसे मंगलवार को हटा दिया गया है।

लगातार कम हो रहे कोरोना केस

कोरोना के मामलों मे लगातार आ रही गिरावट के बाद प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है। मप्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 521 नए केस आए हैं‌ जबकि 1,244 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 6,172 हैं। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 0.86% और रिकवरी रेट 97.40% है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button