ताजा खबरराष्ट्रीय

UP NEWS : बस को चीरते हुए निकल गया ट्रक, 7 की मौत, 25 से ज्यादा घायल, उन्नाव में हुआ दर्दनाक हादसा

नेशनल डेस्क। रविवार दोपहर यूपी के उन्नाव जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव के पास एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी, जिससे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। हादसे के कारण रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया, जिसे क्लीयर कराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

बस को एक तरफ से चीर दिय़ा ट्रक ने

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट बस सवारियों को लेकर लखनऊ से कानपुर जा रही थी। इसी दौरान, जमालपुर गांव के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक बस को चीरते हुए निकल गया। इस हादसे में बस सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से सात ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी सफीपुर में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को कानपुर और लखनऊ रेफर कर दिया। ये हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बस का एक तरफ का हिस्सा ही गायब हो गया।

सड़क पर बिखरे पड़े थे शव

पुलिस ने अभी तक सात लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिनमें से तीन की पहचान हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था और उसका नियंत्रण खो गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, क्य़ोंकि घटना के बाद सड़कों पर मृतकों के शव बिखरे पड़े थे। इसके साथ ही सड़क पर पड़े घायल कराह रहे थे।

ये भी पढ़ें – IPL 2024 : GT vs RCB : विल जेक्स के तूफानी शतक और कोहली की फिफ्टी की मदद से बेंगलुरु ने हासिल की 9 विकेट से आसान जीत, 16 ओवर में बना लिए 201 रन

संबंधित खबरें...

Back to top button