भोपालमध्य प्रदेश

MP में कोरोना की सभी पाबंदियां खत्म: स्कूल-कॉलेज पूरी क्षमता से खुलेंगे, मेले से भी रोक हटी, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी

भोपाल। मप्र में काेरोना को लेकर लगाई गई सभी पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं। अभी सिर्फ रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इसके तहत स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल पूरी क्षमता से खुल सकेंगे। मेले, धार्मिक, राजनीतिक, मनोरंजन और खेलकूद के कार्यक्रम भी पूरी क्षमता से हो सकेंगे। रैलियां भी हो सकेंगी।

ये भी पढ़ें:  CM शिवराज का टेलीफोनिक संबोधन; हेलीकॉप्टर से बोले- उत्तराखंड में बीजेपी 5वां धाम बनाएगी वीर धाम

समस्त प्रतिबंध हटाए गए

इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को आदेश दिए हैं। प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की दर तथा एक्टिव केसों में निरंतर कमी को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में महामारी नियंत्रण हेतु लगाए गए समस्त प्रतिबंध समाप्त किए जाते हैं। सीएम शिवराज ने कहा है कि कोरोना पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: कोरोना प्रतिबंध में राहत के संकेत! नरोत्तम मिश्रा बोले- जेलों में बंद कैदियों से मुलाकात पर लगी पाबंदी हटेगी

अब ये प्रतिबंध नहीं रहेंगे

प्रदेश में समस्त सामाजिक/व्यावसायिक/सांस्कृतिक/राजनीतिक/धार्मिक/मनोरंजन/ खेलकूद आदि तथा मेले के आयोजन पूर्ण क्षमता से हो सकेंगे। समस्त स्कूल, कॉलेज और छात्रावास/हॉस्टल भी पूर्ण क्षमता से चल सकेंगे। विवाह आयोजन/अंतिम संस्कार के लिए संख्या का प्रतिबंध नहीं रहेगा।

नाइट कर्फ्यू अभी जारी रहेगा

सीएम शिवराज ने कहा कि सभी ध्यान रखें महामारी का संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है इसलिए रात्रिकालीन कर्फ़्यू 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। नागरिकों से अपील है कि मास्क का उपयोग और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन अवश्य करें।

संबंधित खबरें...

Back to top button