
ग्वालियर। गोविंदपुरी में स्थित एक निजी हॉस्पिटल में मंगलवार को इलाज के दौरान नवविवहिता की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत कंपाउंडर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से हुई है। हंगामा बढ़ता देख डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुटी।
परिजनों ने लगाए आरोप
पुलिस ने बताया की दीनदयाल नगर में रहने बाली नीतू गुर्जर को 6 अप्रैल को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था और सोमवार शाम को नीतू ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ थे। लेकिन मंगलवार सूबह करीब 10 बजे नीतू को अचानक घबराहट होने लगी तो परिवार वालों ने हॉस्पिटल स्टाफ को सूचित किया, इसके बाद महिला कंपाउंडर ने नीतू को एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगने के दो-तीन घंटे बाद नीतू की हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई। तभी गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस के मुताबिक नीतू की शादी एक साल पहले नारायण सिंह गुर्जर से हुई थी। यह उसका पहला बच्चा था। फिल्हाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नीतू का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- रायसेन की अनोखी परंपरा, गाल में त्रिशूल घुसाकर झूमते हैं भक्त, जीभ में छेद कर पहनते लोहे का…