ताजा खबरराष्ट्रीय

वक्फ कानून के विरोध में बंगाल में हिंसा, भीड़ ने की पिता-पुत्र की हत्या, अब तक 3 की मौत, इंटरनेट सेवाएं बंद! 

पश्चिम बंगाल के कई जिलों में वक्फ कानून के विरोध में जारी प्रदर्शन ने अब हिंसक रूप ले लिया हैं। मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना, हुगली और मालदा में शनिवार को हुए विरोध-प्रदर्शन में जमकर तोड़फोड़, आगजनी और लूटपाट हुई। इसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 15 पुलिसकर्मी घायल हैं। इसके साथ पुलिस ने 150 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। साथ ही हिंसा को काबू करने के लिए राज्य सरकार ने हिंसाग्रस्त जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है और धारा 144 लागू की गई है। केंद्र सरकार ने 21 कंपनियों की तैनाती की है, जिनमें 1600 जवान शामिल हैं। इनमें BSF के करीब 300 जवान भी मौजूद हैं।

मुर्शिदाबाद में पिता-पुत्र की पीट-पीटकर हत्या

हिंसा में मरने वालों में हरगोविंद दास और उनके बेटे चंदन दास शामिल हैं, जो देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाने का काम करते थे। जानकारी के मुताबिक, उन्हें भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। वहीं एक अन्य युवक, जो शुक्रवार को गोली लगने से घायल हुआ था, की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है।

हाईकोर्ट का आदेश, केंद्र से मांगा सुरक्षा का सहयोग

राज्य में जारी हिंसा को लेकर विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके बाद कोर्ट ने केंद्र को केंद्रीय बल तैनात करने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि वह सामने आ रही रिपोर्ट्स को नजरअंदाज नहीं कर सकते, जिनमें कई जिलों में बर्बरता दिखाई दे रही है।

असदुद्दीन ओवैसी आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस कानून को लेकर दिल्ली में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की कार्यकारी बैठक चल रही है। वहीं दूसरी ओर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

इसके साथ पश्चिम बंगाल के ADG (लॉ एंड ऑर्डर) जावेद शमीम ने बताया कि पुलिस की ओर से गोली नहीं चलाई गई है। BSF से गोली चलने की संभावना है, लेकिन यह शुरुआती जानकारी है। घायल खतरे से बाहर हैं।

ममता बनर्जी ने केंद्र पर डाला जिम्मा, की शांति की अपील

इस घटना के पहले भी शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान दिया कि ‘वक्फ कानून राज्य में लागू नहीं किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि यह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है, इसलिए लोग जवाब भी केंद्र से ही मांगे। ममता ने अपील की कि दंगा न करें, सबकी जान कीमती है।

अन्य राज्यों में भी विरोध, त्रिपुरा और कश्मीर में तनाव

  • जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुए। हालात बिगड़ते देख हुर्रियत नेताओं को नजरबंद किया गया।

  • त्रिपुरा: उनाकोटी जिले में 4 हजार लोगों की रैली हिंसक हो गई। 18 पुलिसकर्मी घायल हुए और 18 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें- क्या तहव्वुर था 26/11 का ‘वॉयस कमांडर’? NIA जल्द ले सकती है आवाज के सैंपल, पूछताछ में राणा ने किए कई खुलासे

संबंधित खबरें...

Back to top button