ताजा खबरमनोरंजनराष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट से रणवीर अलाहबादिया को बड़ी राहत, Beerbiceps के शो को मिली मंजूरी, शर्तों के साथ दोबारा शुरू करने की परमिशन 

यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने सोमवार को उनके पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी। लेकिन इसके साथ उनके सामने कुछ शर्तों को भी रखा गया है। कोर्ट ने कहा कि शो में कोई अश्लील कंटेंट नहीं होगा और केस से जुड़ी कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी। दरअसल, समय रैना शो पर हुए विवाद के बाद रणवीर के शो को प्रसारित करने से रोक दिया गया था। लेकिन इससे जुड़ी 3 शर्तों के बाद कोर्ट ने इसे अनुमति दे दी हैं। 

कोर्ट ने रखीं 3 अहम शर्तें

  1. केस पर कोई टिप्पणी नहीं: शो के दौरान कोर्ट में चल रहे केस पर कोई बयान नहीं दिया जाएगा।
  2. विदेश जाने पर रोक: फिलहाल अलाहबादिया देश नहीं छोड़ सकते। जांच में शामिल होने के बाद ही अनुमति दी जाएगी।
  3. सभ्यता और नैतिकता का पालन: शो को सभी आयु वर्ग के लिए उपयुक्त बनाना होगा, इसके लिए अंडरटेकिंग देनी होगी।

क्या है पूरा मामला?

समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में माता-पिता पर विवादित टिप्पणी के बाद कई FIR दर्ज हुई थी। इसका असर ‘द रणवीर शो’ पर भी पड़ा और सेलिब्रिटीज ने शो में आना बंद कर दिया। रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी, जिसे 18 फरवरी को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था।

याचिका में रणवीर ने कोर्ट से कहा- ‘द रणवीर शो’ से 280 कर्मचारी जुड़े हैं, जिनकी आजीविका पूरी तरह से अलाहबादिया पर निर्भर है। इसलिए इस शो को शुरू करने की अनुमति दी जाए।

आज के युवा खुद को बहुत जानकार समझते हैं- केंद्र सरकार 

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी कहा कि इस मामले से जुड़े किसी व्यक्ति ने कनाडा जाकर इस केस पर बात की थी। कोर्ट ने कहा कि आज के युवा खुद को बहुत जानकार समझते हैं। लेकिन उन्हें सही दिशा में लाना आवश्यक है। इस पर रणवीर अलाहबादिया के वकील ने सफाई देते हुए कहा कि उनके मुवक्किल का उन लोगों से कोई संबंध नहीं है, जिन्होंने ऐसे बयान दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि अलाहबादिया न तो कोई अभद्र टिप्पणी करेंगे और न ही किसी भी तरह के अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करेंगे। 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा में 1.62 लाख करोड़ का बजट पेश, सरकारी कर्मचारियों को 53% DA और पेट्रोल 1 रुपए सस्ता, ‘GATI’ थीम पर था बजट

संबंधित खबरें...

Back to top button