कोलकाता के होटल में आग लगने से 15 की मौत, 22 लोग घायल, छत-खिड़की से कूदकर लोगों ने बचाई जान
Publish Date: 30 Apr 2025, 12:44 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
कोलकाता के फालपट्टी इलाके में मंगलवार रात एक होटल में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 15 लोगों की जान चली गई, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने मिलकर 22 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग ऋतुराज होटल की चौथी मंजिल पर रात करीब 8:15 बजे लगी। हादसे के बाद होटल से धुआं और आग की लपटें उठती रही, जिससे लोग जान बचाने के लिए छत और खिड़कियों से कूदते नजर आए।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, SIT करेगी जांच
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि होटल की चौथी मंजिल पर लगे बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया कि घटनास्थल से अब तक 14 शव निकाले जा चुके हैं। मरने वालों में 2 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं। बाकी 11 पुरुषों में से 8 की पहचान हो चुकी है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई गई है जो हादसे के कारणों की गहराई से जांच करेगी।
पीएम मोदी और नेताओं ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया और ट्वीट कर कहा कि वे मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। प्रधानमंत्री राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।
केंद्रीय मंत्री और बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों तक तुरंत सहायता पहुंचाए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए फायर सेफ्टी के नियमों को सख्ती से लागू करे।
वहीं, कांग्रेस के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने आरोप लगाया कि होटल में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे और कोलकाता नगर निगम की जिम्मेदारी पर सवाल उठाया।
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma Birthday Special : गरीबी में बीता बचपन, चाचा ने की मदद, फिर ऑफ-स्पिनर से बने सलामी बल्लेबाज… जानें रोहित शर्मा की जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प कहानी